फिर जहरीली हुई दिल्ली-NCR में हवा, GRAP की स्टेज 3 लागू, कई कार्यों पर प्रतिबंध
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
फिर जहरीली हुई दिल्ली-NCR में हवा, GRAP की स्टेज 3 लागू, कई कार्यों पर प्रतिबंध
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है. आकंड़ों की बात करें को राष्ट्रीय राजधानी में शाम 4 बजे AQI 407 रहा जिसके चलते आज ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज III लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही क्षेत्र में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
ग्रैप के कार्यान्वयन के लिए उप-समिति ने आज क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की. जिसमें यह देखा गया कि पिछले 24 घंटों में हवा की गुणवत्ता में और गिरावट दर्ज की गई. बैठक में फैसला लिया गया है कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप की स्टेज I और II के अलावा स्टेज III को लागू किया जाना चाहिए.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 4 नवंबर के बाद ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है. यहां एक्यूआई 447 था. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के डेटा की मानें तो बीती रात करीब 10 बजे आनंद विहार स्टेशन पर AQI 410 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 370 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब कैटेगरी में आता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |