एम्स का सर्वर 7वें दिन भी डाउन, तमाम सर्विस ऑफलाइन मोड में, खुफिया जांच एजेंसियां भी नाकाम, हुई महत्वपूर्ण बैठक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
एम्स का सर्वर 7वें दिन भी डाउन, तमाम सर्विस ऑफलाइन मोड में, खुफिया जांच एजेंसियां भी नाकाम, हुई महत्वपूर्ण बैठक
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली का सर्वर आज लगातार सातवें दिन भी खराब रहा और इसी वजह से एम्स की तमाम सर्विसेज ऑफलाइन मोड में चल रही हैं. सेंधमारी के बारे में 23 नवंबर की सुबह पता चला था. आशंका जताई जा रही है कि सेंधमारी के कारण लगभग 3-4 करोड़ मरीजों का डेटा प्रभावित हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि सर्वर डाउन होने के कारण आपातकालीन इकाई में रोगी देखभाल सेवाएं, बाह्य रोगी, भर्ती रोगी और प्रयोगशाला अनुभाग को कागजी रूप से प्रबंधित किया जा रहा है. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, बिलिंग, रिपोर्ट आदि को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए मैनुअल मोड में काम को वाले कर्मचारियों की तादाद बढ़ाई गई है.
भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि रैंसमवेयर हमले की जांच कर रहे हैं. रैंसमवेयर हमले के कारण कंप्यूटर तक पहुंच बाधित हो जाती है और पहुंच देने के लिए हैकर धन की मांग करते हैं. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंन इकाई द्वारा 25 नवंबर को जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि देश की तमाम शीर्ष खुफिया जांच एजेंसी एम्स का दौरा कर चुकी हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों की सिफारिशों पर अस्पताल में कंप्यूटर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एम्स के सर्वर में पूर्व प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों, नौकरशाहों और न्यायाधीशों समेत कई अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों का डेटा स्टोर है. अनुमान है कि एम्स के सर्वर हैकिंग के लिए विदेशी साजिश जिम्मेदार हो सकती है, जिससे मरीजों की डाटा चोरी की आशंका लगातार बनी हुई है. हालांकि, पता चला है कि करोड़ों मरीजों का डेटा गायब हो चुका है. एक जानकारी के मुताबिक प्रति साल 38 लाख मरीज एम्स में इलाज करवाते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |