बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास यात्रियों से भरी रोडवेज बस हादसे का शिकार हुई है।

|

Mohammad Siraj
बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास बुधवार सुबह यात्रियों से भरी रोडवेज बस हादसे का शिकार हुई है।
रोडवेज बस को ट्रक ने साइड से टक्कर मारी है। टक्कर में रोडवेज सवार छह यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए।
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बुधवार की सुबह जरवल रोड के घाघराघाट स्टेशन के पास जयपुर से बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |