अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 का उद्घाटन,उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री योगी, सुबह 10 बजे 35वीं बटालियन PAC में होगा कार्यक्रम,IKEA स्टोर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे CM,वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होते मुख्यमंत्री योगी, 11.30 बजे 5 कालिदास मार्ग से कार्यक्रम की शुरुआत।
लखनऊ-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, कुशीनगर में व्यक्ति द्वारा अपना बच्चा बेचने का मामला,पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल ने मांगे थे रुपए, मजबूरी में पिता ने 20 हजार में बेचा था बेटा – प्रियंका,पुलिस ने भी उनसे 5,000 रुपये की रिश्वत ली- प्रियंका,‘मानवता को शर्मसार करने वाले कृत्य में सरकारी तंत्र हिस्सेदार’,कहां हैं सरकार की योजनाएं? कहां है स्वास्थ्य विभाग?- प्रियंका।
लखनऊ-डॉक्टर की लापरवाही से गई मरीज की जान,फोड़े का ऑपरेशन कराने आए मरीज की गई जान,परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा,सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीमारदारों को समझाया,ठाकुरगंज क्षेत्र के एशियन हॉस्पिटल का मामला।
रायबरेली-प्रियंका गांधी ने एक्स हैंडल पर किया पोस्ट,रायबरेली में फर्जी लूटकांड को लेकर किया पोस्ट,यूपी की कानून व्यवस्था खिलवाड़ बनी-प्रियंका गांधी,यूपी में निर्देष को प्रताड़ना,अपराधी को अभयदान-प्रियंका,अपराधी को अभयदान यूपी में प्रशासन का है मूलमंत्र-प्रियंका,पूर्व में जनसुविधा केंद्र संचालक से हुई थी लूट,व्यापारी ने रास्ते में पड़े बैग को पुलिस को दिया,गदागंज पुलिस ने व्यापारी को ही भेज दिया था जेल,दीपू ने अच्छे नागरिक का अदा किया था फर्ज, गदागंज पुलिस ने व्यापारी को बना दिया आरोपी,दूसरे थाने की विवेचना के बाद व्यापारी को मिली रिहाई,रायबरेली के गदागंज में बीते दिनों हुआ था लूटकांड।
लखनऊ-सेमीकॉन इंडिया-2024 की मेजबानी करेगी योगी सरकार,ग्रेटर नोएडा में 11-13 सितंबर तक होगा आयोजन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे,भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में उभरता हुआ प्लेयर,चिप बाजार 2026 तक 55 बिलियन डॉलर से अधिक होगा।
लखनऊ-सऊदी अरब में होगी ठहरने की व्यवस्था,हज खर्च की पेशगी रकम से होगी व्यवस्था,हज कमेटी ने बढ़ाई हज खर्च की पहली किस्त,पेशगी में अब देने होंगे 81 हजार की जगह 1.30 लाख।
लखनऊ-औद्योगिक क्षेत्रों के रखरखाव पर 43 करोड़ होंगे खर्च,यूपीसीडा खर्च करेगा रखरखाव के लिए राशि,अटल औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत नई पहल,55 जिलों में 156 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों की देखरेख कर रहा यूपीसीडा,34 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों के लिए वार्षिक रखरखाव अनुबंध प्रस्तावित।
लखनऊ-एरा मेडिकल कालेज में MBBS छात्र से मारपीट, पीड़ित छात्र ने लगाया है रैगिंग का आरोप,वैभव जायसवाल नामक MBBS छात्र से मारपीट,पुलिस ने रैगिंग की बात से किया है इनकार,
लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने दर्ज की FIR.
फिरोजाबाद-तेज रफ्तार कार की चपेट में आए कई लोग,रेहड़ी और बाइक में टक्कर मारकर रेलिंग से टकराई,हादसे में कुल 3 लोग हुए हैं घायल, 2 की हालत गंभीर,गंभीर घायलों को आगरा जनपद किया गया रेफर,फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर चौराहे की घटना।
ग़ाज़ियाबाद-सड़क पर जाम लगाने पर 150 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज,स्थानीय दरोगा ने दर्ज कराई है एफआईआर, चाचा भतीजे की सड़क हादसे में मौत का था मामला,कार सवार अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग थी,शनिवार शाम को मालीवाड़ा चौक पर लोगों ने लगाया था जाम।
फ़िरोज़ाबाद-सोशल मीडिया पर रौब झाड़ना पड़ा महंगा,पिस्टल लगाकर फोटो डालना भारी पड़ा,पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर किया गिरफ्तार,आरोपी युवक सूरज यादव से पिस्टल बरामद,
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का है पूरा मामला।
गाजियाबाद-गाजियाबाद में मौसम ने ली है करवट,सितंबर महीने में पहली बार दिखा कोहरा,कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम,आसमान में छाई धुंध से विजिबिलिटी घटी।
हरदोई- प्रधान, सचिव, पंचायतमित्र पर लगे भ्रष्टाचार के बड़े आरोप,तमाम आरोपों के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल,सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गई शिकायत भी हुई बेअसर,
शाहाबाद ब्लॉक के रामपुर ह्रदय गांव का है पूरा मामला।
अलीगढ़ -रेलवे स्टेशन पार्किंग गेट पर दबंग ने दिखाई दबंगई,पार्किंग का फाटक गेट दबंग ने तोड़ा, मारपीट की,मारपीट पर अमादा दबंग खुद को बताया भाजपा नेता,गेट तोड़ने व बदसुलूकी की घटना CCTV कैमरे में कैद,बन्नादेवी थाना इलाके के पार्किंग गेट माल गोदाम की घटना।
कानपुर-एक बार फिर रेल दुर्घटना की रची गई साजिश ,अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रखा गया सिलेंडर,बर्राराजपुर रेलवे स्टेशन से 2.5 किमी आगे रखा सिलेंडर,ट्रैक पर रखे LPG गैस सिलेंडर से टकराई कलिंद्री एक्सप्रेस,ट्रेन के टकराने से हुआ धमाका, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन,घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस व झोला मिला,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी,आरपीएफ, जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी।
फतेहपुर- रिपेयरिंग हो रहे ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर,ट्रक सुधार रहे मिस्त्री की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर कोतवाली के लोधीगंज ओवर ब्रिज की घटना।
बरेली-रातों रात मस्जिद पर किया 3 मीनारों का निर्माण,सुबह लोगों ने देखा तो मचा हड़कंप,हिंदू संगठनों ने किया अवैध निर्माण का विरोध,विरोध के बाद अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा, जिला प्रशासन ने निर्माण को तोड़ने का दिया आदेश,किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर के मंसूरी मस्जिद का मामला।
बाराबंकी- बाइक सवार युवक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली से टकराये,एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गम्भीर,पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में कराया भर्ती,घायल युवक सीएचसी में जिला अस्पताल रेफर,शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना रामनगर साधारणपुर दूध डेयरी के पास की घटना।
कानपुर-पेट्रोल पंप पर दो युवकों ने किया पथराव, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मामूली कहासुनी के बाद युवकों ने किया पथराव, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,
महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूम की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |