पंजाब के कर्मचारी अब गुजरात में करेंगे AAP का विरोध, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू न करने से नाराज
ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा के बाद भी नोटिफिकेशन जारी नहीं करने से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है. नतीजतन पंजाब के सरकारी कर्मचारी गुजरात में होने वाले चुनावों के मद्देनजर 26 नवंबर को पंजाब सरकार के खिलाफ रैली निकाल विरोध प्रदर्शन करेंगे.
CPF यूनियन पंजाब के प्रधान सुखजीत सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में AAP सरकार के खिलाफ पोल खोल रैली की घोषणा की गई थी, लेकिन सरकार द्वारा 3 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी करने का भरोसा दिए जाने पर इसे रोक दिया गया था. बावजूद इसके पंजाब सरकार ने अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं की है.
साल 2004 के बाद से भर्ती कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है. CPF कर्मचारी यूनियन जिला मोहाली इकाई द्वारा शिव कुमार राणा, प्रदीप सिंह बॉपाराय, तेजिंदर सिंह और अमित कटोच द्वारा कर्मचारियों से रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है, ताकि पंजाब सरकार पर नोटिफिकेशन जारी करने का दबाव डाला जा सके।









