डीजीपी गौरव यादव से मिले सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, गांव की हवेली में रखी ‘जस्टिस बुक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
डीजीपी गौरव यादव से मिले सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, गांव की हवेली में रखी ‘जस्टिस बुक
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने सोमवार को अपने बेटे की हत्या के मामले की जांच को लेकर पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव से मुलाकात की। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने पंजाब पुलिस मुख्यालय में पुलिस प्रमुख से मुलाकात की। यह बैठक करीब आधा घंटा चली, हालांकि इस बैठक के बारे में मूसेवाला के अभिभावकों ने मीडिया से कोई बात नहीं की। गौरतलब है कि शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता था, के पिता ने पिछले महीने डीजीपी से मिलने की मांग की थी। उस समय उन्होंने यह धमकी भी दी कि अगर उनके बेटे का नाम गैंगस्टरों से जोड़ने की कोशिश हुई तो वे बेटे की हत्या संबंधी अपनी एफआईआर वापस ले लेंगे और देश छोड़ देंगे। बलकौर सिंह ने तब यह भी सवाल उठाया था कि जांच एजेंसियों ने मूसेवाला की हत्या की जांच के दौरान अब तक (जेल में बंद गैंगस्टर) लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की बी-टीम को क्यों नहीं बुलाया? लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। माना जा रहा है कि सोमवार को डीजीपी यादव से मूसेवाला के माता-पिता ने उक्त मांगों पर बातचीत की। हालांकि डीजीपी कार्यालय की तरफ से भी इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |