एग्जिट पोल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
एग्जिट पोल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत
कांग्रेस ने एक राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित एग्जिट पोल को लेकर शिकायत चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय चैनल पर एग्जिट पोल प्रसारित कर के भाजपा को फायदा दिलाने प्रयास किया गया है। कांग्रेस के लीगल और मानव अधिकार विभाग के अध्यक्ष आई एन मेहता की तरफ से सौंपी गई इस शिकायत में कहा गया है कि हिमाचल में आचार संहिता लगने के बाद किसी भी तरह का प्रसारण जो राजनीतिक दल को फायदा पहुंचाता हो, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आएगा। हिमाचल में 12 नवंबर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 14 अक्तूबर को चुनाव की घोषणा हुई थी और उसके बाद से प्रदेश में आचार संहिता लागू है। कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित किए गए एग्जिट पोल में भाजपा को लाभ देने का प्रयास हुआ है। आईएन मेहता ने कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग को संबंधित चैनल के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करवाना चाहिए। कांग्रेस की तरफ से यह शिकायत मुख्य चुनाव अधिकारी हिमाचल प्रदेश शिमला को भेजी गई है। उधर, मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग का कहना है कि शिकायत की जांच की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |