एक और ट्विन टावर! खुलासा- जंग लगे सरिये से तैयार हुआ था चिनटेल्स सोसाइटी का डी टावर, अब हो ध्वस्त
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
एक और ट्विन टावर! खुलासा- जंग लगे सरिये से तैयार हुआ था चिनटेल्स सोसाइटी का डी टावर, अब हो ध्वस्त
गुरुग्राम के सेक्टर-109 स्थित चिनटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी में हादसा ग्रस्त हुए डी टावर को अब पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा. इसकी जांच के लिए गठित की गई कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. इस रिपोर्ट में टावर में ढांचागत कमियों सहित क्लोराइड युक्त पानी का निर्माण में इस्तेमाल, खराब निर्माण और जंग लगे सरिया को पेंट करके इस्तेमाल करने जैसी बड़ी खामियां बताई गई हैं. इसके साथ ही ई और एफ टावर को भी पूरी तरह खाली करके उसकी भी आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट एक महीने के अंदर प्रशासन के पास आ जाएगी.
इस संबंध में आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है. साथ ही एडीसी विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में गठित की गई जांच समिति ने भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. आज लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक डी टावर में ढांचागत कमियां थीं इसलिए उसका स्लैब गिरा और हादसा हुआ था. 10 फरवरी 2022 को छठी मंजिल के फ्लैट की छत गिरने से हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी.
उपायुक्त ने बताया कि डी टावर में जिस स्टील का इस्तेमाल किया गया, उस पर जंग लगा हुआ था. उसे पेंट करके इस्तेमाल किया गया था जो रिपेयरिंग का काम किया गया वह भी बेहद घटिया दर्जे का था. इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया है कि हादसे से पहले ऊपर की जिन मंजिलों में भी मरम्मत या पुनर्निमाण का काम चल रहा था उसकी भी विशेषज्ञ की देखरेख में निगरानी नहीं हो रही थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |