UK में इमिग्रेशन सेंटर पर फायर बम से हमला, पुलिस ने आतंकवादी विचारधारा से प्रेरित बताया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
UK में इमिग्रेशन सेंटर पर फायर बम से हमला, पुलिस ने आतंकवादी विचारधारा से प्रेरित बताया
ब्रिटेन के इमिग्रेशन सेंटर पर फायर-बम हमले की घटना में ब्रिटिश पुलिस ने अहम खुलासा किया है. ब्रिटेन की पुलिस ने दावा किया है कि यह हमला आतंकवादी विचारधारा से प्रेरित था. पुलिस ने यह भी कहा कि ब्रिटेन के इमिग्रेशन सेंटर पर हमले के दौरान पेट्रोल बम फेंके गए थे. इसके सबूत भी मिले हैं. उसके अलावा इसके पीछे दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रेरित आतंकवादियों का हाथ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 अक्टूबर को इंग्लैंड के पोर्ट टाउन ऑफ डोवर में इमिग्रेशन सेंटर पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने बम फेंके थे. इस घटना में कुछ लोग घायल भी भी हो गए थे वहीं, संदिग्ध व्यक्ति को मृत पाया गया था. पुलिस ने बताया है कि हमले का संदिग्ध जो कि मर चुका है उसकी पहचान एंड्रयू लीक के रूप में हुई है. वह बकिंघमशायर के हाई वायकोम्बे का रहने वाला था और उसकी उम्र 66 साल बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के पोर्ट टाउन ऑफ डोवर में इमिग्रेशन सेंटर की जेट फ़ॉइल साइट पर दो या तीन कच्चे पेट्रोल बम से हमला करने के बाद बकिंघमशायर के हाई वायकोम्बे के 66 वर्षीय एंड्रयू लीक ने पास के ही एक पेट्रोल स्टेशपर आत्महत्या कर ली।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |