मेरठ अवैध संबंध में चचेरे भाई की हत्या, 29 अक्तूबर से लापता था युवक, खेत में पड़ी मिली लाश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
मेरठ अवैध संबंध में चचेरे भाई की हत्या, 29 अक्तूबर से लापता था युवक, खेत में पड़ी मिली लाश
मेरठ में एक बार फिर रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया है जहां भाभी से प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया और उसका शव ईंख के खेत में छुपा दिया । पुलिस ने जांच- पड़ताल की तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया और आरोपी की निशानी देही पर मृतक का शव बरामद कर लिया ।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में सोफीपुर मार्ग पर ईंख के खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक युवक 29 अक्टूबर से लापता था । पुलिस इस घटना का खुलासा कर दिया ।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की । पुलिस ने मृतक के शव को ईंख के खेत से बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मूलरूप से बहसूमा का रहने वाला राधेश्याम पल्लवपुरम फेस-1 में पंचर की दुकान करता था।
29 अक्तूबर को राधेश्याम गायब हो गया था। वहीं 31 अक्तूबर को राधेश्याम के पिता शेर सिंह ने पल्लवपुरम थाने में जाकर अपने बेटे के लापता होने की जानकारी दी और चचेरे भाई प्रवीण व उसके साथी सोनू पर शक जताया । दोनों के नंबरों की सीडीआर निकलवाई गई तो प्रवीण की बात राधेश्याम की पत्नी नीतू से होना पाया गया। ।
जिसके आधार पर पुलिस ने प्रवीण को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि राधेश्याम की हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में पूरा सच उगल दिया है ।
बाइट : प्रवीण ,हत्यारोपी
बाइट : स्थानीय
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |