14/09/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

नीलगाँव फार्म की जमीन पर आर्दश कारागारओपन जेल के निर्माण के लिए सुरेश राही ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

1 min read
😊 Please Share This News 😊

नीलगाँव फार्म की जमीन पर आर्दश कारागारओपन जेल के निर्माण के लिए सुरेश राही ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सीतापुर-उ०प्र० के कारागार राज्यमंत्री  सुरेश राही  मुख्यमंत्री से जनपद सीतापुर के तहसील सिद्धौली के नीलगाँव फार्म में उपलब्ध भूमि पर आर्दश कारागार (द्वितीय) तथा खुली जेल के निर्माण हेतु अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गत सप्ताह लिखे गये पत्र में कारागार निर्माण के सम्बन्ध में मुलाकात का हावाला देते हुये कहा है कि प्रदेश में मात्र एक आर्दश कारागार राजधानी में उपलब्ध है।

इस कारागार में प्रदेश के समस्त सिद्ध-दोष आजीवन बन्दी जिनका चरित्र अच्छा होता है उन्हीं को इस आदर्श कारागार में स्थानांतरित किया जाता है।

वर्तमान आर्दश कारागार में इतनी पर्याप्त भूमि नहीं है, कि कारागार के अन्दर निरुद्ध बन्दियों से कृषि कार्य लिया जा सके।

भूमि के कमी के कारण इन बन्दियों को गन्ना अनुसंधान कृषि फार्म में काम करने के लिए भेजा जाता है।

उत्तर प्रदेश के विभाजन के पश्चात प्रदेश में सिविल/खुली जेल नहीं है। इन परिस्थियों को दृष्टिगत रखते हुये आदर्श कारागार के निर्माण हेतु नीलगाँव फार्म में उपलब्ध 178 हैक्टयर भूमि का उपयोग किया जा सकता है।

राही ने मुख्यमंत्री  कोे यह भी अवगत कराया कि बन्दियों को कृषि कार्य/श्रम के लिए अन्यत्र स्थान पर नहीं ले जाना पड़ेगा।

जेल परिसर के अन्दर ही बन्दियों से कार्य लिया जा सकेगा और जेल की ओवरक्राउडिंग जैसी समस्या का समाधान भी सम्भव हो सकेगा। उन्होंने अपने अनुरोध पत्र के साथ जमीन की खतौनी की नकल भी संलग्न की है। उन्होंने मा० मुख्यमंत्री जी से इस प्रकरण में यथाशीघ्र निर्यण लिये जाने का आग्रह किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!