15/04/2023

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ- सीएम योगी की कर्नाटक में ताबड़तोड़ 36 रैलियां होंगी, कर्नाटक में 36 रैलियां और रोड करेंगे सीएम योगी ,40 से ज्यादा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी , अमित शाह के बाद सीएम योगी तीसरे नम्बर पर हैं , पूरब-पश्चिम के बाद दक्षिण में अब जीत की तैयारी, सीएम योगी के हिन्दुत्व ब्रांड की लोकप्रियता बढ़ी, बीजेपी जनता को अपनी ओर खींचने की तैयारी में, हिन्दुत्व ब्रांड की लोकप्रियता से जनता को अपनी ओर खींचेगी, पूर्वोत्तर,पश्चिम की रैलियों में योगी की भारी मांग थी, धुआंधार प्रचार के बाद बीजेपी सत्ता में दोबारा लौटी थी, मैसूर,तटीय इलाके में ज्याद रैलियां,रोड शो की संभावना.

 

लखनऊ- सभी नगर निगमों में होगी सीएम की सभाएं, रोड शो, महापौर पद के नामंकन के बाद प्रचार का आगाज होगा,निकाय चुनाव में महापौर पद के नामंकन के बाद प्रचार, नामंकन के साथ भाजपा के चुनाव प्रचार का होगा आगाज, निगमों के नामंकन में केंद्र,राज्य सरकार के मंत्री होंगे शामिल, सांसद और विधायक भी नामांकन में होंगे शामिल , सीएम योगी सभी नगर निगम में करेंगे रोड शो,सभाएं,बड़ी पालिका परिषद में करेंगे रोड़ शो, जन सभाएं, ब्रजेश पाठक व केसव प्रसाद मौर्य को भी जिम्मेदारी, जातीय समीकरण के अनुसार प्रचार की जिम्मेदारी मिली.

 

लखनऊ- GIS-2023 के 2 महीने बाद भी कुछ विभाग लापरवाह, एक दर्जन से अधिक विभागों ने निवेशकों से संपर्क नहीं किया, भूमि पूजन के लिए 13 बड़े विभागों में नहीं कोई तैयारी, 13 विभागों के जिम्मे है 4.09 लाख करोड़ का निवेश , इस निवेश को जमीन पर उतारने की कोई तैयारी नहीं , वैकल्पिक ऊर्जा ,नगर विकास,आवास विकास ,ऊर्जा,हैंडलूम, यूपीडा,आबकारी ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,खाद्य आपूर्ति, परिवहन,चिकित्स शिक्षा,खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन.

 

लखनऊ- सपा विधायक शहजिल इस्लाम फिर बढ़ी मुश्किलें,विधायक के आयकर हलफनामे की दोबारा जांच होगी, चुनावी हलफनामे में अधिक संपत्ति का चला था पता, घोषित संपत्तियों से कई गुना अधिक संपत्ति का चला पता,जिसको लेकर अब दोबारा जांच में होगा खुलासा, विभाग ने नोटिस देकर कागजात के साथ किया तलब,कई शहरों में बेशकीमती संपत्ति ,निवेश का पता चला

 

लखनऊ- सरकार खरीदेगी मौसम से खराब हुआ गेहूं, केंद्र ने यूपी को अपना सहमति पत्र भेजा, मूल्य कटौती की शर्त के साथ किया अनुमोदन, गुणवत्ता में कमी पर दाम में हो सकती कटौती, 31.87 रुपए/क्विंटल तक की हो सकती कटौती.

 

लखनऊ – ड्यूटी से गायब मिले 15 शिक्षक निलंबित , परिषदीय विद्यालयों के 15 शिक्षक निलंबित ,1371 शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश , 686 शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण, प्रदेश भर में टीमें गठित कर की गई थी जांच, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जांच के दिए निर्देश.

 

लखनऊ- चुनाव में 18 हजार कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी , ड्यूटी से बचने की कवायद कर्मचारियों की नहीं चल पाएगी, कर्मचारियों का ट्रेनिग सत्र 17 अप्रैल से 22 अप्रैल, दूसरा सत्र 28 अप्रैल से एक मई तक चलेगा, मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 6 मई को होगा , जिला प्रशासन ने 30356 कर्मचारियों की बनाई सूची.

 

मेरठ- माफिया अतीक अहमद पर ईडी की कार्रवाई का मामला, मेरठ में अरबों रूपयों की 70 एकड़ क्रीमीलियर जमीन केस, अतीक अहमद की चिठ्ठी पर अर्जन मुक्त हुई थी पूरी जमीन, अर्जन मुक्त जमीन का लाभ लेने वाले अतीक के करीबी थे, तत्कालीन बसपा नेता समयसिंह सैनी ने अतीक से लाभ लिया, वर्तमान में सपा नेता आदिल चौधरी भी लाभ लेने वालों में, अतीक के जीजा डॉ अखलाक के नेतृत्व में हुआ था पूरा खेल, आवास विकास की अधिग्रहीत जमीन अर्जन मुक्त की गयी, अर्जन मुक्त जमीन पर समयसिंह सैनी ने बसाई सोमदत्तसिटी, ईडी के रडार पर मेरठ की क्रीमिलियर जमीन वाले नेतागण, अतीक के मददगार आवास विकास के कई अफसरों भी घेरे में, 70 एकड़ अर्जन मुक्त जमीन में अतीक के निवेश की आशंका.

 

गाजीपुर- अफजाल अंसारी,मुख्तार अंसारी मामले में सुनवाई आज ,कोर्ट में दोनों के भाग्य का फैसला आज आएगा , गाजीपुर MP-MLA कोर्ट आज सुनायेगी फैसला, MP-MLA कोर्ट गैंगेस्टर एक्ट में सुनायेगी फैसला, स्व. कृष्णानन्द राय हत्याकांड में कोर्ट सुनायेगी फैसला, 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय की हुई थी हत्या, मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बसनिया चट्टी पर हुई थी हत्या, हत्याकांड में कृष्णानन्द राय समेत 7 की हुई थी मौत, मामले में अफजाल अंसारी,मुख्तार अंसारी पर हुआ था केस , 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मामला, 1 अप्रैल को बहस हुई थी पूरी,आज है फैसले का दिन.

 

मेरठ- हस्तिनापुर का विशू मर्डर, विरोध आगजनी कांड, हस्तिनापुर इंस्पेक्टर बच्चू सिंह लाइन हाजिर हुए, होली पर गोलीबारी, साम्प्रदायिक घटना हुई थी, दोनों घटनाओं पर चुप बैठी रही हस्तिनापुर पुलिस, न एसपी देहात, न एसएसपी ने की मॉनीटरिंग, विशू पर कई बार हमले, किसी में केस दर्ज नहीं, पास के गांव से भी चल रही थी विशू की रंजिश, थानेदार इंस्पेक्टर, SSI भी मामले को दबाये रहे, सियासी दबाव में पुलिस पर चुप बैठने के आरोप, हस्तिनापुर में विशू मर्डर के बाद आगजनी,पथराव.

 

मेरठ- माफिया अतीक अहमद पर ईडी की कार्रवाई का मामला, मेरठ में अरबों रूपयों की 70 एकड़ क्रीमीलियर जमीन केस, अतीक अहमद की चिठ्ठी पर अर्जन मुक्त हुई थी पूरी जमीन, अर्जन मुक्त जमीन का लाभ लेने वाले अतीक के करीबी थे, तत्कालीन बसपा नेता समयसिंह सैनी ने अतीक से लाभ लिया, वर्तमान में सपा नेता आदिल चौधरी भी लाभ लेने वालों में,अतीक के जीजा डॉ. अखलाक के नेतृत्व में हुआ था पूरा खेल, आवास विकास की अधिग्रहित जमीन अर्जन मुक्त की गयी, अर्जन मुक्त जमीन पर समयसिंह सैनी ने बसाई सोमदत्तसिटी, ईडी के रडार पर मेरठ की क्रीमिलियर जमीन वाले नेतागण, अतीक के मददगार आवास विकास के कई अफसरों भी घेरे में, 70 एकड़ अर्जन मुक्त जमीन में अतीक के निवेश की आशंका.

 

एटा- भूमि घोटाले की जांच करेगी अब एसआईटी टीम, खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आए प्रशासन, भू माफियाओं के खिलाफ हरकत में आया प्रशासन, कई सरकारी जमीनों पर फर्जी तरीके से किया कब्जा , प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र देव उपाध्याय ने किया कब्जा, सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष हैं नरेंद्र देव उपाध्याय , बेशकीमती जमीन पर माफियाओं ने बनाई कॉलोनी, 50 करोड़ की 5 एकड़ जमीन पर बना डाली कॉलोनी, सर्वोदय आश्रम की ढाई सौ बीघा जमीन बेच डाली, सरकारी जमीन को फर्जी सोसाइटी बनाकर बेची जमीन, 200 करोड़ रुपये कीमती की जमीन को भी बेच डाला, शहर के बीचो बीच JLN कॉलेज के सामने है जमीन, नरेंद्र देव उपाध्याय समेत कई लोगों पर केस दर्ज , नगर कोतवाली के JLN कॉलेज के सामने का मामला.

 

प्रयागराज- असद औऱ गुलाम के शव लेकर पहुंची पुलिस, दोनों के शव को लेकर प्रयागराज पहुंची पुलिस, झांसी से प्रयागराज लाया गया असद-गुलाम का शव, कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होगा, कब्रिस्तान के आस-पास भारी सुरक्षा व्यवस्था, शव को सीधे कब्रिस्तान लेकर जाएगी पुलिस, असद का शव घर लेकर नहीं जाया जाएगा, सुरक्षा कारणों के चलते शव घर नहीं जाएगा, अतीक के घर के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, इलाके में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

 

सीतापुर -जेल में बंद कैदी की संदिग्ध हालत में मौत, गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद था कैदी , वर्ष 2020 में मृतक बबलू को हुई थी जेल ,जेल कर्मियों पर लगाया हत्या करने का आरोप, मौत के बाद जेल के कैदियों ने की भूख हड़ताल, अधिकारी बंदियों को समझाने में लगे रहे अधिकारी.

 

हापुड़- हाईवे पर युवाओं ने ट्रैक्टर,कारों से मचाया हुड़दंग,ट्रैक्टर,कार में सवार युवकों ने हाईवे पर किया स्टंट, स्टंट कर मौत को दावत देते दिख रहे युवक, ट्रैक्टर पर पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगाकर स्टंट, ट्रैक्टर,कार के बोनट पर खड़े होकर किया डांस , जन्मदिन के मौके पर खुलेआम मचाया हुड़दंग, स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , बाबुगढ़ थाना क्षेत्र के उपेड़ा गांव का मामला.

 

कौशाम्बी- एसटीएफ ने कौशाम्बी के सैयद सरांवा गांव में छापा, गांव से भारी मात्रा में हथियार बरामद होने की खबर, अतीक के निशानदेही पर छापेमारी कर बरामद किए असलहे, कौशाम्बी में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी.

 

हापुड़- वाशिंग मशीन में मासूम बच्चे की मौत का मामला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर थाने को घेरा , परिजनों ने ममेरे भाई पर लगाया हत्या का आरोप, बच्चे की हत्या कर वाशिंग मसीन में छुपाने का आरोप, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कराया शांत, बाबुगढ़ थाना क्षेत्र के अयादनगर गांव का मामला.

 

कौशाम्बी- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कौशाम्बी पुलिस अलर्ट, जनपद के सभी बॉर्डर को सील कर किया चेक , प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर चेकिंग अभियान, एसपी ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा, जनपद के सभी बॉर्डर पर पुलिस का अलर्ट.

 

श्रावस्ती- श्रावस्ती में सड़क हादसे में 6 की मौत, सवारियों से भरी कार पेड़ से टकराई, 6 लोगों की मौत, 8 लोग गम्भीर घायल, घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल, प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच किया रेफर, मौके पर पहुंची पुलिस राहत,बचाव कार्य में जुटी, लुधियाना से इकौना के करमोहना आ रही थी कार, इकौना थाना क्षेत्र के सीताद्वार के पास की घटना.

 

प्रयागराज- अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर से जुड़ी खबर, कब्रिस्तान के आस-पास का इलाका छावनी में तब्दील, कब्रिस्तान के बाहर पुलिस ने लगाया बैरियर, कब्रिस्तान के अंदर मीडिया को भी जाने की मनाही, कसारी-मसारी स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक.

 

मेरठ – भाजपाइयों से खौफजदां कोतवाली थाने की पुलिस , अभद्रता, हंगामा मामले में तस्करा डाल की खानापूर्ति, डरे हुए थानेदार, सीओ नही दर्ज करा सके मुकदमा, बीजेपी विधायक से डर गये थानेदार संजय वर्मा, विधायक के पीए ने शराब के नशे में की अभद्रता, आदर्श आचार संहिता की सरेआम उड़ी धज्जियां, बीजेपी विधायक पीए रितेश, शिवा सिंघल है आरोपी, कोतवाली के बच्चा पार्क पर पुलिस से हुई बदसलूकी.

 

बागपत- दलित छात्रा के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म, जीडीए की छात्रा से दो युवकों ने किया दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर किया सामुहिक दुष्कर्म, एक साल से ब्लैकमेल कर किया सामुहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो पीड़िता के भाई को भेजी, छात्रा ने गर्भपात करने का भी लगाया आरोप, पीड़िता ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग, बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.

 

बलिया- दवा व्यवसाई ने की आत्महत्या, कमरे में बंद कर फांसी लगाकर की आत्महत्या, कोरोना काल से ही आर्थिक तंगी से परेशान था व्यवसाई, मेहरवा सिवान बिहार का रहने वाला है दवा व्यवसाई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर का मामला.

 

हरदोई- आबकारी और पुलिस की छापेमारी से हड़कम्प, अरवल क्षेत्र में भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद, शराब बनाने के उपकरणों समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान 2 क्विंटल लहन को किया नष्ट, अरवल क्षेत्र में जानकारी मिलने पर हुई छापेमारी.

 

बलिया- धनाढ्य गैंगस्टरों के आगे नतमस्तक हुई पुलिस, निकाय चुनाव को प्रभावित कर सकता है फरार गैंगस्टर, गैंगस्टरों के परिवार,रिश्तेदार चुनावी मैदान में उतरने की आशंका, जनपद के दर्जनों गैंगस्टर अब तक फरार
मामले में डीआईजी ने जताई कड़ी नाराजगी, कोतवाली और बैरिया के हाई प्रोफाइल गैंगस्टर फरार.

 

पीलीभीत- सड़क निर्माण की आड़ में नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार, जिला पंचायत ने 50 लाख से बनाई सड़क उखड़ रही, जिला पंचायत में सड़कों की आड़ में भ्रष्टाचार का सिंडिकेट, हाथ और पैर से सड़क उखाड़ते वीडियो हुआ वायरल, अमरिया के उदयपुर गांव में डामर रोड का मामला.

 

रायबरेली- सपा पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर लगा गैंगेस्टर, गवाह को धमकाने के आरोप में जेल में बंद है सपा नेता, बहुचर्चित आदित्य हत्याकांड में गवाह को धमकाया था, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष आरपी यादव,5 अन्य पर गैंगेस्टर, सुल्तानपुर जेल में बंद है सपा नेता आरपी यादव.

 

प्रयागराज- असद को दफन किए जाने की प्रक्रिया जारी, केवल रिश्तेदारों को कब्रिस्तान में जाने दिया गया, कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफन की प्रक्रिया, असद के सुपुर्द-ए-खाक करने की प्रक्रिया जारी, कब्रिस्तान के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

 

बरेली- चुनाव को लेकर उत्तराखंड बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा, कैश,शराब और हथियारों को लेकर पुलिस सतर्क, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी तैनात, बॉर्डर से आने जाने वालों पर रखी जा रही नजर.

 

बरेली- अनियंत्रित कार ने मजदूरों को मारी टक्कर, हादसे में एक मजदूर की मौत,3 लोग घायल, घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, बारादरी के बीसलपुर चौराहे के पास की घटना.

 

हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव , पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , नगर कोतवाली के मोहल्ला शिवगढ़ी का मामला.

 

देहरादून – बीजेपी के जिला संयोजकों एवं सह संयोजकों की घोषणा, भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया विभाग ने नाम घोषित किए, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जारी की सूची, सभी ज़िलों की सोशल मीडिया पदाधिकारियों की घोषणा, उत्तरकाशी के लिए दिनेश बेलवाल और नितिन पवार, चमोली के लिए तेजेंद्र सिंह और महेंद्र सिंह नेगी घोषित, रुद्रप्रयाग के लिए संदीप कठैत और महेंद्र कुमार घोषित, टिहरी के लिए रविंद्र चौहान और आदर्श रौतेला घोषित, देहरादून ग्रामीण के लिए प्रदीप वर्मा व प्रवीण पवार, देहरादून महानगर आशीष शर्मा और आर्नोल्ड लाजरस, ऋषिकेश के लिए जयंत शर्मा और मोनिका गर्ग, हरिद्वार के लिए मनोज शर्मा और गौरव पुंडीर घोषित, रुड़की के लिए विकास प्रजापति,आलोक गौतम घोषित, कोटद्वार के लिए कैलाश खुल्बे और मनोज खत्री.

 

देहरादून- अवैध मजारों पर हो रही कार्रवाई का मामला, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स का बयान, ‘उत्तराखंड और देश की संस्कृति आपसी सौहार्द-भाईचारे की’, यहां पर अगर भगवान और अल्लाह को माना जाता-शादाब, जमीनों को कब्जाने वालों पर कार्रवाई होना जरूरी है-शादाब, हम सभी धामी सरकार के साथ खड़े हैं- शादाब शम्स.

 

देहरादून- उत्तराखंड सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा,बीजेपी के घोषणा पत्र के वादे पूरे भी हुए हैं ,वादों को पूरा करने के लिए बड़े निर्णय लिये गए, अपने घोषणापत्र को दृष्टि पत्र का नाम दिया था , मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा निर्णय लिया क्या है.

 

महाराष्ट्र- महाराष्ट्र के रायगढ़ में दर्दनाक हादसा, रायगढ़ के खोपोली में खाईं में गिरी बस, हादसे में 13 लोगों की मौत, कई घायल, राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!