बन्द होंगी ऑनलाइन क्लासेज़, 1 अप्रैल से कक्षा 10 से 12 तक लगेगीं ऑफलाइन क्लासे
नई दिल्ली, दिल्ली के स्कूलों में अब ऑनलाइन पढ़ाई पूरी तरह खत्म कर केवल ऑफलाइन पढ़ाई कराने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए हाइब्रिड लर्निंग मोड को खत्म करते हुए स्कूलों को पूरी तरह ऑफलाइन यानी फिजिकल करने का निर्देश दिया है।
जारी आदेश दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की अब क्लास और एग्जाम दोनों केवल ऑफ़लाइन होंगे. परीक्षाओं को लेकर भी अब छात्रों में कोई संशय नहीं रहेगा क्योंकि एग्जाम भी अब केवल ऑफलाइन मोड में ही आयोजित करने की अनुमति रहेगी।
स्कूल में ऑफलाइन क्लास अटेंड करने के लिए अब पेरेंट्स की अनुमति की जरूरत नहीं होगी. हालांकि 9वीं तक और 11वीं क्लास के लिए ऑनलाइन क्लास और ऑफलाइन क्लास दोनों 31 मार्च तक चलती रहेंगी. अन्य क्लासेज़ के लिए हाइब्रिड लर्निंग 31 मार्च तक चलेगी और 01 अप्रैल से सभी क्लासेज़ के लिए सभी स्कूल पूरी तरह केवल ऑफलाइन हो जाएंगे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें