उत्तर प्रदेश की क़ानून मंत्री व कैण्ट विधानसभा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक की धरमपत्नी नम्रता पाठक ने के के सी गर्ल्ज़ कॉलेज के आस पास के छेत्र, बाबू बनारसी दास वार्ड, प्रेम नगर गुप्ता मार्केट, आदि जगहों पर जनसम्पर्क किया।
यह जानकारी कैण्ट विधानसभा मीडिया प्रभारी सतवीर सिंह राजू ने दी। राजू ने बताया कि नम्रता पाठक ने ब्रजेश पाठक को छेत्र की जनता से भारी मतों से जिताने का अपील किया।