01/02/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

लखनऊ में बसपा के पांच प्रत्याशियों समेत निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

लखनऊ में बसपा के पांच प्रत्याशियों समेत निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन

नामांकन दाखिल करने जाते निर्दलीय प्रत्याशी पंकज शर्मा 

यूपी विधानसभा इलेक्शन 2022 प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं होने से पर्चा दाखिल नहीं कर सके सपा और भाजपा नेता 38 नामांकन पत्र वितरित हुए। अब तक नौ विधानसभा सीट के लिए कुल 23 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं

यूपी विधानसभा इलेक्शन 2022: स्वास्थ्य भवन तिराहे पर समर्थकों का लगा रहा जमावड़ा

लखनऊ। चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। नामांकन की अंतिम तिथि भी करीब है। ऐसे में अलग-अलग दलों के प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं। सोमवार को कुल 13 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इनमें पांच बहुजन समाज पार्टी के शामिल हैं वहीं, आम आदमी पार्टी के तीन, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी, आम इंडिया पार्टी व सबका दल यूनाइटेड के एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। इसके अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी पर्चा दाखिल किया।

UP Election 2022:पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारी एकजुट, कहा-जो हमारा ध्यान रखेगा हम उसका रखेंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सोमवार को 38 नामांकन पत्र वितरित किए गए। इनमें विधानसभा 168 मलिहाबाद में एक, विधानसभा 169 बक्शी का तालाब में सात, विधानसभा 170 सरोजनीनगर में दो, विधानसभा 171 लखनऊ पश्चिम में चार, विधानसभा 172 लखनऊ उत्तर में सात, विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व में छह, विधानसभा 174 लखनऊ मध्य में तीन और विधानसभा 175 कैंट और विधानसभा 176 मोहनलालगंज (अजा) में चार-चार नामांकन पत्रों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक नौ विधानसभा सीट के लिए कुल 23 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं।

लखनऊ में विधानसभा सीटों के दावेदारों से मिले अखिलेश, बोले-टिकट जिसे भी मिले उसे मिलकर जिताना है

 इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा 

मलिहाबाद : बसपा के प्रत्याशी जगदीश एवं निर्दलीय प्रत्याशी अच्‍छे लाल कैंट : बसपा प्रत्याशी अनिल पांडे एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी दुर्गेश सिंह सरोजनीनगर : बसपा प्रत्याशी जलीस खान लखनऊ उत्तरी : बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक, निर्दलीय प्रत्याशी पंकज शर्मा: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमित श्रीवास्तव लखनऊ पूर्वी : राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी नैमिष प्रताप नारायण सिहं एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आलोक सिहं मोहनलालगंज : आम इंडिया पार्टी से ब्रजेश कुमार विक्रम एवं बसपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार बक्शी का तालाब सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याशी श्यामू वर्मा। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!