अखिलेश यादव के लिए आसान नहीं है लखनऊ की सीटें बागियों और असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने बढ़ाई समाजवादी पार्टी की मुसीबत
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रण अब रोमांचक मोड़ में है। आकर्षक घोषणाओं के साथ सत्ताधारी भाजपा और उसे कड़ी टक्कर दे रही समाजवादी पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच खबर है कि टिकटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।
लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर पार्टी के बागियों और कार्यकर्ताओं ने ही अखिलेश यादव की मुसीबत बढ़ा दी हैं। मोहनलाल गंज, मलिहाबाद, सरोजनी नगर और बीकेटी सीट पर सपा के कद्दावर नेताओं का टिकट कट गया जिससे नाराज इन नेताओं ने निर्दलीय पर्चा भरकर सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ये चारों सीटें लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र में आती हैं।
लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से सपा के मौजूदा विधायक अंबरीश पुष्कर का टिकट काटकर अखिलेश यादव ने सुशीला सरोज को चुनावी मैदान में उतारा है। नाराज अंबरीश ने निर्दलीय नामांकन भरकर अखिलेश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अंबरीश की इस सीट पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। उन्होंने 2017 में मोदी लहर के बाद भी इस सीट पर जीत हासिल की थी।
वहीं, मलिहाबाद सीट पर सपा ने पूर्व विधायक इंदल रावत का टिकट काटकर यहां के व्यापारी सोनू कन्नौजिया को मैदान में उतारा है। इसके बाद इंदल रावत बगावत पर उतर आए हैं और उन्होंने सपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था है। इंदल को कांग्रेस ने इस सीट पर उतारकर अखिलेश की मुश्किलें बढ़ा दी है।
लखनऊ उत्तर की सीट की बात करते हैं तो समाजवादी पार्टी ने उस सीट से पूजा शुक्ला को टिकट दिया है टिकट बंटवारे को लेकर लखनऊ उत्तर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता खासा नाराज है समाजवादी पार्टी से मुकेश शुक्ला चांद सिद्दीकी और दीपक रंजन जैसे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी पूजा शुक्ला को टिकट दिए जाने से पार्टी नेतृत्व से खासा नाराज है।
वही लखनऊ पश्चिम में भी बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अरमान खान की राह आसान नहीं है वर्तमान में यह स्वीट भारतीय जनता पार्टी के पास है पिछली बार अरमान खान की वजह रेहान नईम की काफी कम वोटों से हार हुए थी रेहान को टिकट ना मिलने से उनके समर्थक किसी भी तरह से अरमान खान को समर्थन नहीं देना चाहते हैं अब देखना यह है कि लखनऊ पश्चिम में अरमान खान रेहान नईम को कैसे मना पाते हैं।
सरोजिनी नगर सीट की बात करें तो सपा ने यहां से तीन बार के पूर्व विधायक शारदा प्रताप शुक्ला का टिकट काट दिया और अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया। नाराज शुक्ला ने निर्दलीय नामांकन भर दिया है। शुक्ला मुलायम सिंह के काफी करीबी माने जाते थे और पार्टी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा रहे हैं। इस सीट पर उनकी पकड़ भी काफी अच्छी रही है। देखने वाली बात ये होगी कि अखिलेश उन्हें मनाने में कामयाब होते हैं या नहीं।
उधर, बीकेटी सीट से भी सपा ने पूर्व विधायक राजेंद्र यादव का टिकट काटकर गोमती यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। नाराज राजेंद्र ने भी यहां से ताल ठोकने का मन बना लिया है। अगर दोनों दिग्गज इस सीट पर चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित है कि सपा को नुकसान हो सकता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें