जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी हेतु अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी हेतु अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
हापुड़: शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन जनपद के अधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एएमएफ की व्यवस्था पर्याप्त हैं। मतदान केंद्रों पर जाने वाले रास्तों की मरम्मत करा दी गई है। जिलाधिकारी ने सभी आरओ से कहा कि वरी लिस्ट मतदान केंद्रों की बनाएं ना कि व्यक्तियों की? उन्होंने कहा कि आईबीपीएस के लिए बी एल ए नियुक्त करा दिए जाएं। स्टार प्रचारकों के आने जाने तथा गाड़ी इत्यादि का खर्चा प्रत्याशियों के खर्चे में ना जोड़ते हुए बाकी के खर्चों को जोड़ा जाए। जिलाधिकारी ने सभी आर0ओ से पिंक व आदर्श बूथों को और खूबसूरत बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पिंक व आदर्श बूथों पर वेटिंग एरिया , पेयजल, हेल्प डेस्क इत्यादि से सजाकर बनाएं और एनसीसी कैडेट्स को भी बूथों पर तैनात कर दे। मतदाता जागरूकता हेतु स्लोगन इत्यादि लिखवा दिए जाएं। सबसे सुंदर बूथ बनाए जाने पर संबंधित आर0ओ को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सेंटर वाइज वीडियोग्राफी कराई जाए। जिलाधिकारी को डाक विभाग के अधिकारी ने अवगत कराया कि नए मतदाताओं को घर-घर जाकर एपिक कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं कल तक पूरी तरह से सभी नए मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए संबंधी अधिकारी से कहा कि पोलिंग पार्टियों के बेगों में मेडिकल किट परिपूर्ण होनी चाहिए और सभी मतदान केंद्रों पर उपयोग किए गए दस्ताने, मास्क इत्यादि को रखने के लिए डस्टबिन निर्धारित मात्रा में रखवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड की गाइडलाइन का पालन कराते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराएं। बैठक में समस्त आर0ओ, एआरओ, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |