31/01/2022

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तरह बिहार में ठगी, बालू व्यापारी के घर से यूं 35 लाख की नकदी कैश ले गए फर्जी IT अफसर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तरह बिहार में ठगी, बालू व्यापारी के घर से यूं 35 लाख की नकदी कैश ले गए फर्जी IT अफसर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ सिनेमाप्रेमियों को अवश्य याद होगी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे सीबीआई की नकली टीम बनाकर कई व्यापारियों के घर पर रेड डाली गई और उनके घर से कैश और गहने लेकर वो लोग फरार हो गई।

बिहार के लखीसराय जिले में एक बालू व्यापारी के साथ असल जिंदगी में भी ऐसा वाकया सामने आया है। फर्क इतना है कि फिल्म में तो नकली सीबीआई टीम थी और असल जिंदगी में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी के लोग आ धमके और 25 लाख कैश व 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। 
जानकारी के अनुसार सोमवार को स्कार्पियों में सवार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अपराधियों की टीम ने लखीसराय समाहरणालय के सामने पीएनबी बैंक के पीछे न्यू कोर्ट एरिया मुहल्ले में रहने वाले बालू व्यवसायी संजय सिंह के मकान में प्रवेश किया। घर में घुसते ही अपराधियों ने महिलाओं और बच्चों को कब्जे में ले लिया और उनसे मोबाइल छिन लिया। इसके बाद घर में रहे 25 लाख रुपए नकद एवं 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।
घर में पैसे एवं जेवरात लेने के दौरान किसी ने बालू व्यवसायी संजय को कॉल कर दिया तो वह आनन-फानन घर पहुंचा। अपराधियों के द्वारा खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए संजय एवं उसके चालक को स्कार्पियों पर बैठा लिया। रुपए एवं जेवरात लेने के बाद अपराधियों ने संजय को घर के अंदर करके मेन गेट को बाहर से बंद करके वाहन से फरार हो गया। जाते-जाते अपराधियों ने कहा कि इनकम टैक्स कार्यालय जा रहे हैं, वहीं आओ। जब संजय इन्कम टैक्स कार्यालय जाने के लिए घर से बाहर निकलने लगा तो गेट बाहर से बंद था।इसके बाद संजय ने कॉल करके घर का गेट खुलवाया और इन्कम टैक्स कार्यालय पहुंचा तो जानकारी मिली की यहां से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। 
इनकम टैक्स कार्यालय से निराशा हाथ लगने के बाद संजय ने तुरंत कबैया थाना को घटना के संबंध में जानकारी दी। कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे एवं संजय तथा घर के अन्य लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस बीच घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी अपराधियों के आने जाने से लेकर वाहन की रिकॉर्डिंग मौजूद थी, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 
एक कामर्शियल नंबर के स्कार्पियो से पहुंचे अपराधियों के वाहन से उतरते एवं घर में घुसने व निकलने का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। अपराधियों की टीम में रहे पांच पुरुष एवं दो महिला वाहन से उतरे। पुरुष कोर्ट पैंट पहने हुए था और घर वाले का चकमा देने के लिए मेटल डिटेक्टर के साथ लिए हुए था। वहीं अपराधियों की टीम में रहे दो महिलाओं में एक साड़ी पहने हुए थी, जबकि दूसरी महिला जींस और कुर्ती के ऊपर जैकेट पहने हुई थी। सभी अपराधियों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!