पुलिस के हत्थे चड़ी लेडी तस्कर, पति और बेटे के साथ मिलकर करती थी काम

कैमूर की पुलिस ने लेडी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पास से नौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति और बेटे के साथ मिलकर शराब का धंधा करती थी।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है उक्त महिला के पति एवं पुत्र तीनों शराब के कारोबार में संलिप्त हैं। वर्तमान में पति जेल में है। जबकि मां और बेटे के द्वारा शराब बेचने का कार्य किया जा रहा था।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि ग्राम अमांव में शराब बेचने की सूचना थी। जिसके सत्यापन के लिए एएलटीएफ टीम के एसआई रामरतन पंडित के द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम अमांव में करण तिवारी उर्फ ठनठन तिवारी पिता कृपाशंकर तिवारी के यहां छापेमारी की गई। पुलिस को आते देख करण तिवारी उर्फ ठनठन तिवारी छत के रास्ते दूसरे के छत पर से होते हुए भाग निकला। जबकि पुलिस के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।
इसी क्रम में ठनठन तिवारी की मां एक थैले को सीढ़ी के नीचे छिपा रही थी। जब पुलिस के द्वारा उक्त थैले की जांच की गई तो उसमें से अलग-अलग ब्रांड की कुल नौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।









