वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज भारतीय टीम की घोषणा, जानिए किसे मिली टीम में जगह, कौन हुआ बाहर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
नई दिल्ली, अखिल भारतीय चयन समिति ने बुधवार रात वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। भारतीय टीम तीन वनडे अहमदाबाद के स्टेडियम में छह फरवरी से खेलेगी, जबकि टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डंस में 16 फरवरी से खेली जाएगी।
सीमित ओवरों के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है और वह दोनों सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों सीरीज में खेलेंगे। अनुभवी लेग स्पिनर कुलदीप यादव की वनडे टीम में वापसी हुई है। आईपीएल में खेल चुके रवि बिश्नोई को टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत को हाल में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों में हार का सामना करना पड़ा था। उन सीरीज में लोकेश राहुल कप्तान थे जो अब उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। केएल राहुल दूसरे वनडे से चयन के लिए उपलब्ध होंगे। घुटने की चोट के बाद रविंद्र जडेजा रिकवरी के अपने अंतिम चरण से गुजर रहे हैं, इसलिए वह वनडे और टी 20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
अक्षत पटेल टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहे वाशिंगटन सुंदर घरेलू सीरीज के लिए दोनों टीमों का हिस्सा हैं।भुवनेश्वर कुमार को इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। सीनियर स्पिनर आर अश्विन चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं।
घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा को वनडे टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर वेंकेटश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका में लचर प्रदर्शन के कारण वनडे टीम में नहीं चुना गया है। उनकी जगह आलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम में रखा गया है। वेंकटेश को हालांकि टी20 टीम में रखा गया है। बुमराह और शमी को आराम दिया गया है, जिसके बाद तेज गेंदबाजी का दारोमदार दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगा। युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान को भी मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर होने के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है।
बिश्नोई इंडियन प्रीमियर लीग की खोज हैं। उन्होंने पंजाब की टीम की तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह अगले आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलेंगे। कोहली और रवि शास्त्री के युग में कुलदीप को विशेष प्राथमिकता नहीं दी गयी थी, लेकिन अब वे टीम में तुरुप का इक्का बन सकते हैं। कुलदीप का पिछले साल घुटने का आपरेशन करवाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ छह मैचों की सीरीज में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। कोविड प्रोटोकॉल के कारण यह सीरीज केवल दो शहरों ( अहमदाबाद और कोलकाता) में खेली जाएगी।
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान
टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |