आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर चोर को गुडंबा पुलिस ने दबोचा, पल्सर 200 सीसी बरामद

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर चोर को गुडंबा पुलिस ने दबोचा, पल्सर 200 सीसी बरामद
डीसीपी देवेश पांडेय के निर्देशन में पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
जावेद शाकिब
लखनऊ। उत्तरी ज़ोन की गुडंबा पुलिस के हाँथ सफलता लगी है। गुडंबा पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के एक शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी है। आरोपित के पास से एक पल्सर बाइक भी बरामद हुई है। इंस्पेक्टर गुडंबा मोहम्मद अशरफ़ ने बताया कि डीसीपी देवेश पांडेय व एडीसीपी प्राची सिंह एसीपी सुनील शर्मा के निर्देशन में वाहन चोरों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। ऐसे ही एक शातिर वाहन चोर की तलाश गुडंबा पुलिस कर रही थी। रविवार को उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अवधेश गिरी, और हेड कांस्टेबल अब्दुल करीम की टीम क्षेत्र में भ्रमणशील हो मौर्या भट्टे के पास चेकिंग कर रहे थे तभी एक युवक बाइक से आते दिखा और पुलिस को देखते ही बाइक घुमाकर भागने के प्रयास में गिर गया। तभी पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आदिल नगर निवासी वागेश सिंह पुत्र श्यामा कुमार सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक पल्सर बाइक 200 सीसी बरामद की गई। बाइक के बारे में उसने बताया कि यह बाइक उसने कुछ दिन पहले राम धर्म काँटा गन्ने का पुरवा के पास से चोरी की थी।
अपराध से है आरोपी का पुराना नाता
इंस्पेक्टर गुडंबा मोहम्मद अशरफ ने बताया कि शातिर वागेश सिंह का अपराध से पुराना नाता है। खुद गुडंबा थाने से ही पूर्व में वागेश 354 व पोक्सो एक्ट जैसी धाराओं में जेल जा चुका है यह बात पूछताछ में आरोपी ने बताया। यही नही आरोपी वागेश लगभग साढ़े तीन वर्ष पूर्व में थाना गाजीपुर से पर्स लूट में जेल जा चुका है। वागेश ने मुंशी पुलिया के पास से एक महिला का पर्स लूटा था। वही इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने यह भी बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी के गिरोह में क्या अन्य सदस्य भी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |