हॉस्टल में युवक का शव फंदे से लटकता पाया गया, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित एक हॉस्टल में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां एक युवक का शव फंदे से लटकता पाया गया। मृतक के भाई ने एक युवती और कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
जानकारी के मुताबिक कानपुर का शास्त्रीनगर निवासी ऋषभ फ्रांसिस (23) लखनऊ के मटियारी स्थित हॉस्टल में रहता था। ऋषभ यहां विभूतीखंड स्थित एक काल सेंटर में नौकरी करते थें। वह हॉस्टल में अपने भाई और कानपुर के सनी न्यूटन के साथ रहता था। मंगलवार तड़के ऋषभ का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटकता मिला। उसके पैर जमीन से छू रहे थे।
ऋषभ के बड़े भाई विक्की और अन्य परिजनों ने उसके रूम पार्टनर, एक हास्पिटल में काम करने वाली युवती और हास्टल मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि मंगलवार तड़के सनी काम से लौटा तो वह दरवाजा खटखटाता रहा। कोई उत्तर न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। हॉस्टल में रहने वाले कुछ लोगों ने ऋषभ के परिजनों सूचना दी कि उसने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो दरवाजे से लगे एंगल के सहारे ऋषभ का शव फंदे से लटकता मिला।
ऋषभ के विक्की ने हास्पिटल में नौकरी करने वाली युवती, रूम पार्टनर सनी और हास्टल मालिक पुनीत राय पर उसके भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |