UP: सीतापुर में चैकिंग के दौरान पुलिस पर हमला, सिपाही को गोली मारकर बदमाश हुए फरार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
UP: सीतापुर में चैकिंग के दौरान पुलिस पर हमला, सिपाही को गोली मारकर बदमाश हुए फरार
मौके पर आसपास थानों की पुलिस पहुंच गई। घेराबंदी और तलाश के बावजूद लुटेरे पकड़े नहीं जा सके हैं। बदमाश कौन थे और कहाँ से आ रहे थे इसका कोई पता नही चल सका है।
उत्तर प्रदेश: सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में साण्डा इलाके में रविवार तड़के चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां बरसा दी जिसमे एक आरक्षी घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में गोली चलाने पर टीम के अन्य सदस्य बच सके। वारदात के बाद असलहाधारी बाइक सवार करीब एक दर्जन बदमाश भागने में सफल रहे।
घटना के बारे में बताया गया कि साण्डा चौकी इंचार्ज रामचन्द्र यादव हमराह फोर्स के साथ इलाके में चेकिंग कर रहे थे। रविवार तड़के करीब चार बजे तीन बाइकों पर सवार लगभग एक दर्जन बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने इनको रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दीं। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोलियों से हमराह आरक्षी समरजीत घायल हो गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |