मूर्ति विसर्जन के दौरान दो दर्दनाक हादसे: आठ लोग नदी में डूबे
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
मूर्ति विसर्जन के दौरान दो दर्दनाक हादसे: आठ लोग नदी में डूबे
आगरा में हादसे के शिकार युवक (फाइल फोटो)
आगरा में 5 युवक और फिरोजाबाद में 3 बच्चों की डूबने से हुई मौत: गांव में मातम पसरा
अधिकारी बचाव और राहत कार्य में जुटे
लखनऊ/आगरा। आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबकर 5 युवकों की मौत। आगरा के धौलपुर के बसेड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा।
हादसे के शिकार सभी मृतक युवक खेरागढ़ क्षेत्र के जगनेर भवनपुरा के रहने वाले बताएं जा रहे हैं। जिला प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे, बचाव कार्य जारी। जगनेर भवनपुरा से राजस्थान बसेड़ी में मूर्ति विसर्जन के लिए गया था परिवार। मृतकों में दो सगे भाई व तीन पड़ोसी बताएं जाते हैं। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल।
उधर यूपी में आज विसर्जन के दौरान दूसरी दर्दनाक घटना फिरोजाबाद में घटी। देवी मूर्ति विसर्जन को गए तीन बालक यमुना नदी में डूबे। सभी की तलाश जारी पुलिस के साथ गोताखोर व ग्रामीण जुटे। परिजन मौके पर, मचा कोहराम। फिरोजाबाद के रामनगर से गये थे देवी विसर्जन को सभी। थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के सोफीपुर के पास डूबे बच्चे। अधिकारी मौके पर।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |