15/10/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

क्या सड़क हादसे में आपकी जान बचा पाएगी Tata Punch

1 min read
😊 Please Share This News 😊

क्या सड़क हादसे में आपकी जान बचा पाएगी Tata Punch

Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की तरफ किए गए कार क्रैश टेस्ट में Tata Punch को सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग (Tata Punch 5 Star Safety Rating Global Ncap) दी गई है।

 
नई दिल्ली।
Tata Punch (टाटा पंच) माइक्रो एसयूवी भारतयी बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है। भारत की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) इसे 20 अक्तूबर 2021 को भारत में लॉन्च (Tata Punch launch date) करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले ही टाटा पंच ने अपने नाम का लोहा मनवा दिया है और ये देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बन गई है। दरअसल, Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) की तरफ किए गए कार क्रैश टेस्ट में Tata Punch को सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग (Tata Punch 5 Star Safety Rating Global Ncap) दी गई है। बता दें कि यह सबसे हाई रेटिंग है। आसान भाषा में समझें तो अगर Tata Punch हादसे का शिकार होती है तो इसमें बैठे यात्री सबसे ज्यादा महफूज रहेंगे।

tata punch
Tata Punch

इन कारों से है मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद Tata Punch (टाटा पंच) का Maruti Suzuki S-Press (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) और Renault Kwid (रेनो क्विड) जैसी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला (Tata Punch rivals) होगा।

क्या होगी कीमत?

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे Tata Altroz की कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है।

बुकिंग के लिए कितनी देनी होगी टोकन राशि?

कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू (Tata Punch booking) कर दी है। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के जरिए इसे प्रीबुक (Tata Punch pre booking) कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 21,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!