15/10/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

185 सालों से रावण बना रहा मुस्लिम परिवार: जौनपुर में इस बार 75 फीट का पुतला बनाने में जुटे सुब्बन खां, दूर से मेला देखने आते हैं लोग

😊 Please Share This News 😊

185 सालों से रावण बना रहा मुस्लिम परिवार: जौनपुर में इस बार 75 फीट का पुतला बनाने में जुटे सुब्बन खां, दूर से मेला देखने आते हैं लोग


जौनपुर जिले के शाहगंज में इस बार 75 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। जो सुब्बन खां अपने परिवार के साथ बना रहे हैं। उनकी पीढ़ियां विजयादशमी के पर्व पर रावण का पुतला बनाती आ रही हैं।

रावण का पुतला बना रहे सुब्बन खां।

जौनपुर जिले के शाहगंज में ऐतिहासिक विजयादशमी मेले में रावण के पुतले के निर्माण में भादी निवासी सुब्बन खां का कुनबा जुट गया है। इनकी तीन पीढ़ियां इस कार्य में लगी रही हैं। इस परिवार के लोग रावण के पुतले के अलावा राजा दशरथ के दीवान व अशोक वाटिका आदि सहित अन्य पुतले बनाते हैं। इस साल 75 फीट ऊंचे रावण का पुतला मेले में आकर्षण का केंद्र होगा।

क्षेत्र में 185 वर्ष पूर्व रामलीला और विजयादशमी मेले की शुरुआत हुई। तभी से रावण के पुतले के अलावा राजा दशरथ के दीवान, अशोक वाटिका, मेघनाथ, जटायु, हिरन आदि के पुतले बनाने का काम सुब्बन खां का परिवार करता चला आ रहा है। सुब्बन खां बताते हैं कि इससे पहले उनके पिता कौसर खां रावण का पुतला बनाने की जिम्मेदारी निभाते रहे। अब इस काम को वे करते हैं।

दशहरा पर्व पर परिवार देता है सहयोग सहयोग में पत्नी महजबी, पुत्री अफरीन, गुलसबा व पुत्र शाहनवाज, आकिब लगे रहते हैं। सुब्बन खां का परिवार पीढ़ियों से बगैर किसी हिचक के विजयादशमी के पर्व में अपना सहयोग देता चला आया है। उनका यह सहयोग आपसी भाईचारे की जीती जागती मिसाल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!