यूपी में 15 से 20 रुपये प्रति यूनिट मिलेगी बिजली! जानिए ऊर्जा मंत्री ने केन्द्र को लिखे पत्र में क्या कहा
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
यूपी में 15 से 20 रुपये प्रति यूनिट मिलेगी बिजली! जानिए ऊर्जा मंत्री ने केन्द्र को लिखे पत्र में क्या कहा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को भेजे गए अपने पत्र में उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के पत्र का हवाला दिया है। जिसमें लिखा है कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की मुनाफाखोरी को समाप्त करने तथा पावर एक्सचेंज पर महंगी बिजली न बिके इसके लिए सीलिंग लगाने का सुझाव दिया गया है। परिषद के इस पत्र के हवाले से श्रीकांत शर्मा ने इस मामले में जल्द आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
एनर्जी एक्सचेंज से निजी घरानों ने की 840 करोड़ रुपये की कमाई
अवधेश वर्मा ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर उन्हें निजी घरानों द्वारा एनर्जी एक्सचेंज में अत्यधिक मुनाफाखोरी किए जाने का जिक्र किया है। लिखा है कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज पर महज तीन दिनों में ही निजी घरानों देश 840 करोड़ रुपये की कमाई की है। अकेले उत्तर प्रदेश से ही निजी घरानों ने 80 करोड़ रुपये कमाए हैं। लिखा है कि एनर्जी एक्सचेंज पर जो बिजली 20 रुपये तक प्रति यूनिट बेची जा रही है, उसकी लागत छह रुपये प्रति यूनिट से भी कम की है। यह उपभोक्ता विरोधी है। अंतत: इस महंगी बिजली का बोझ बिजली कंपनियां देर सबेर उपभोक्ताओं पर डालेंगी। उपभोक्ता हित में एक्सचेंज से बिजली की दर पर तत्काल सीलिंग लगाना जरूरी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |