25/07/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

NCPCR के अनुसार बड़े ही नही 10 साल के 37.8 फेसबुक पर तथा 24.3 प्रतिशत बच्चे इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव

1 min read
😊 Please Share This News 😊
  • NCPCR के अनुसार बड़े ही नही 10 साल के 37.8 फेसबुक पर तथा 24.3 प्रतिशत बच्चे इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव

नई दिल्ली, एनसीपीसीआर के नए अध्ययन में दावा किया गया है कि 10 साल की उम्र के 37.8 फीसद बच्चे फेसबुक पर सक्रिय हैं, जबकि इसी उम्र के 24.3 प्रतिशत बच्चों का इंस्टाग्राम पर अकाउंट है। यह विभिन्न इंटरनेट मीडिया की तरफ से तय मानदंडों के विपरीत है। फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अकाउंट खोलने का न्यूनतम उम्र 13 साल निर्धारित है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की तरफ से मोबाइल फोन व इंटरनेट सेवा वाली दूसरी डिवाइस का बच्चों पर प्रभाव (शारीरिक, व्यवहार से जुड़े, मनोवैज्ञानिक व सामाजिक) विषयक अध्ययन कराया गया।

इसमें पाया गया कि 10 साल की उम्र के बड़ी संख्या में बच्चे इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हैं।

अध्ययन के अनुसार, इस उम्र के करीब 37.8 फीसद बच्चों का फेसबुक पर अकाउंट है, जबकि इसी आयुवर्ग के 24.3 फीसदी बच्चे इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं। अध्ययन के अनुसार, ‘इंटरनेट मीडिया पर कई प्रकार की सामग्री होती हैं। बड़ी संख्या में ऐसी सामग्री भी होती हैं, जो बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं होतीं। इसके अलावा बच्चों को इंटरनेट मीडिया पर धमकी और दु‌र्व्यवहार का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, इस दिशा में सख्ती से पालन कराने की जरूरत है।’

अध्ययन में कुल 5,811 प्रतिभागी शामिल थे। इनमें 3,491 बच्चे, 1,534 अभिभावक, 786 शिक्षक व 60 स्कूल शामिल रहे। अध्ययन में शामिल 62.2 फीसद लोगों ने कहा कि बच्चे अभिभावकों के मोबाइल फोन के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!