कोरोना से निराश्रित महिलाओं को पेंशन और रोजगार देगी उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों के लिए शुरू की गई उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की तर्ज पर महिलाओं के लिए नई योजना शुरू की जाए, ताकि उन्हें मुसीबत का सामना न करना पड़े।
योगी ने गोरखपुर में बनाए जा रहे सैनिक स्कूल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल व पीएसी की नवीन बटालियन के साथ लखनऊ के सैनिक स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री डा.संपूर्णानंद की मूर्ति लगाए जाने सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल्द इन कार्यों को पूर्ण करने के साथ सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) में बेहतर प्रदर्शन बरकरार रखने और विभागों द्वारा नवीनतम आंकड़े अपडेट करते रहने के भी निर्देश दिए।
कोरोना महामारी के कारण पिछड़ गए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की भरपाई अब अभियान को तेज गति देकर की जाएगी। दो वर्ष तक के 1.07 करोड़ बच्चों में से जो बीते करीब सवा साल में टीका लगवाने में छूट गए हैं या पिछड़ गए हैं, उन्हें 12 से 25 जुलाई तक चिन्हित किया जाएगा। दिमागी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए चलाए जाने वाले दस्तक अभियान के तहत आशा वर्कर ऐसे बच्चों की गिनती करेंगी।
टीकाकरण को गति देने के लिए अब नियमित टीकाकरण अभियान हफ्ते में दो दिन की बजाए तीन दिन चलाया जाएगा। बुधवार व शनिवार के अलावा गुरुवार को भी बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बच्चों को डीपीटी व बीसीजी आदि के टीके लगाए जाते हैं और इनकी बूस्टर डोज भी होती हैं। ऐसे में टीका न लगने के कारण उनकी सेहत पर खराब असर न पड़े, इसे लेकर परिवार कल्याण विभाग ङ्क्षचतित है। टीकाकरण से छूटे बच्चों को आशा वर्कर की मदद से अस्पतालों में वैक्सीन लगवाई जाएगी। गणना के बाद यह सामने आएगा कि कहां किस क्षेत्र में ज्यादा बच्चे छूटे हैं। ऐसे क्षेत्रों में फोकस टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
आज नहीं लगेगा कोरोना का टीका : प्रदेश में नियमित टीकाकरण अभियान में तेजी लाए जाने के कारण शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। पहले से ही शनिवार का स्लाट टीका लगाने के लिए बुक नहीं किया गया है। ऐसे में लोग असुविधा से बच जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |