Written by
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में संगठन और सरकार में बदलाव के कयासों के बीच पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष (BL Santhosh) ने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की है. आने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के मद्देनजर यह मुलाकात बेहद अहम है. पहली बार ऐसा हो रहा है की पार्टी का राष्ट्रीय संगठन प्रदेश के हर मंत्री-नेता को अलग-अलग बिठाकर आधा-आधा घंटे बात कर रहा है. पार्टी पदाधिकारियों और मंत्रियों के साथ तीन दिन तक पर्सनल मुलाक़ातों के दौर के बाद राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष लखनऊ पार्टी दफ़्तर से दिल्ली के लिये रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि वे पार्टी आलाकमान को यूपी की रिपोर्ट सौंपेंगे।
इन बैठकों के सियासी गिलायारों में चर्चाएं खूब हैं. इशारा साफ है कि पार्टी के राष्ट्रीय संगठन को प्रदेश के संगठन के नेतृत्व की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है. इसीलिए वह खुद ही सभी से बातचीत करके मामले की जड़ तक पहुंचना चाहते हैं. दरअसल पार्टी संगठन के इस एहतियात की और भी वजह है, और सबसे बड़ी वजह यह है कि हाल के दिनों में जिस तरह से पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी की हार हुई है और उसके बाद एक-एक करके कोरोना प्रबंधन और तमाम दूसरे मामलों में पार्टी बैकफुट पर आई है, उससे पार्टी के राष्ट्रीय संगठन को आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार का डर सताने लगा है।









