भाजपा पर भड़के अखिलेश यादव :बोले- सत्ता के काले चश्मे से इन्हें कफन के बिना दफन लाशें नहीं दिखतीं
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
भाजपा पर भड़के अखिलेश यादव :बोले- सत्ता के काले चश्मे से इन्हें कफन के बिना दफन लाशें नहीं दिखतीं
बोले गरीबों की हाय व्यर्थ नहीं जाएगी
लोगों की जिंदगी भाजपा राज में बहुत सस्ती हो गई
अखिलेश ने अरोप लगाए कि लोगों की जिंदगी भाजपा राज में बहुत सस्ती हो गई है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात तो छोड़िए राजधानी लखनऊ में और खुद मुख्यमंत्री के जिले गोरखपुर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। संक्रमित मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो पा रहा है। बिना दवा, इंजेक्शन के मरीज तड़प रहे हैं। मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। याद रहे गरीब की हाय व्यर्थ नहीं जाती है।
तो दिवाली तक यूपी में सबको टीकाकरण का लक्ष्य कैसे पूरा हो पाएगा
अखिलेश बोले- अभी तक 130 दिन में 35 लाख लोगों को दूसरी डोज भी नहीं लग पाई है। अगर यही रफ्तार रहेगी तो दिवाली 2021 तक यूपी में सबको टीकाकरण का लक्ष्य कैसे पूरा हो पाएगा? कई टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। तमाम जगहों से युवा और बुजुर्ग घंटों इंतजार के बाद लौट रहे हैं। अस्पताल में तड़प रहे मरीजों के तीमारदारों के दर्द को मुख्यमंत्री जी कहां महसूस कर पाएंगे? पूरे सिस्टम पर कालाबजारी की कमाई का पर्दा जो पड़ा हुआ है।
मुख्यमंत्री के जिले में गौनर गांव में ढाई महीने में 100 से ज्यादा मौतें हुई
अखिलेश ने कहा कि लखनऊ के चिनहट ब्लॉक के गांव जुगौरा में इसी माह 50 लोगों की मौत हो गई। गोसाईगंज क्षेत्र के यूसुफनगर बगियामऊ गांव में पिछले डेढ़ महीने में 20 से अधिक मौतें हुई हैं। मुख्यमंत्री के जिले सरदार नगर ब्लाक के गौनर गांव में ढाई महीने में 100 से ज्यादा मौतें हुई हैं। ब्रह्मपुर ब्लॉक के राजधानी गांव में एक महीने में 50 से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं। रुद्रपुर, देवरिया के बैदा गांव में एक महीने में 20 और बलिया के सोहांव गांव में एक महीने में 42 मौतें हुई। इस सबके बावजूद प्रशासन बेखबर है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |