मुख्तार अंसारी से उसी के पास जा कर आजमगढ़ पुलिस करेगी पूछताछ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
मुख्तार अंसारी से उसी के पास जा कर आजमगढ़ पुलिस करेगी पूछताछ।
अवध सूत्र संवाददाता सब्बन अली। आज़मगढ़: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से अब उसी के पास जा कर आजमगढ़ पुलिस पूछताछ करेगी। आजमगढ़ के तरवा थाने में दर्ज गैंगस्टर मामले में पुलिस को मुख्तार अंसारी से कई सवाल करना है। जनपद आजमगढ़ के तरवा थाना में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। स्वाट प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम बांदा जेल के लिए रवाना हो गई है। पिछले साल तरवा थाने में मुख्तार और उसके साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में मुख्तार की 22 अप्रैल को आजमगढ़ गैंगस्टर कोर्ट में पेशी होनी थी लेकिन कोविड-19 की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ था। जिससे आजमगढ़ पुलिस कई बिंदुओं पर सवाल नहीं पूछ पाई थी। नियम के अनुसार किसी भी गैंग्स्टर मामले में पहली पेशी जज के समक्ष रुबरु ही होती है लेकिन कोरोना के चलते मुख्तार छूट पाने में कामयाब हो गया था जिसपर अब आजमगढ़ पुलिस खुद उसी के पास जाने का फैसला किया है। मुख्तार पर यह मामला पूर्व में तरवां क्षेत्र में रोड निर्माण में लगे एक मजदूर की हत्या के सिलसिले में दर्ज हुआ था। पुलिस की विवेचना में सामने आया था कि मऊ जनपद में हुए दोहरे हत्या काण्ड में मुख्तार के आरोपित होने पर उसमें के गवाहों को फंसाने के लिए आजमगढ़ में हत्या कराई गई। मुख्तार के साथी ठेकेदार ने अपने ही मजदूर की हत्या कराकर मऊ दोहरे हत्याकांड के गवाहों को नामजद कर दिया था। इसी में तब भी मुख्तार, ठेकेदार राजन सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ था। बाद में गैंगेस्टर लगा।
संवाददाता सब्बन अली
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |