लखनऊ (HM News)। मरीज से अत्यधिक वसूली के आरोप में मेयो अस्पताल के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद जांच टीम गठित की गई थी। जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन की ओर से वसूली के आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद निदेशक, संचालक-प्रबंधक मेयो मेडिकल सेन्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर यह रिपोर्ट हुई है। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ धोखाधड़ी, महामारी अधिनियम और साजिश रचने और आपदा प्रबंधन की धाराओं में एफआईआर लिखी गई है। अस्पताल के खिलाफ नेहा भट्ट ने शिकायत की थी, जिसके बाद एसडीएम सदर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट के अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें