गरीबों और जरूरतमंदों के लिए”असफाक हुसैन अंसारी” बने उम्मीद की नई किरण,10 दिनों में बांट चुके है हजारो लोगो को भोजन और राशन
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
गरीबों और जरूरतमंदों के लिए”असफाक हुसैन अंसारी” बने उम्मीद की नई किरण,10 दिनों में बांट चुके है हजारो लोगो को भोजन और राशन सामग्री
कोरोना काल में लखनऊ में असफाक हुसैन अंसारी जरूरतमंदों की मदद के लिए आए सामने, लोगों को मुफ्त में भोजन बांटने का कर रहे काम
लखनऊ। देश और दुनिया जब कोरोना महामारी से जूझ रही है वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक बहुचर्चित समाजसेवी “असफाक हुसैन अंसारी” इस जंग में जरूरतमंदो की सेवा कर नई अलख जगाएं हुए है। असफाक लॉकडॉउन के दौरान लगातार जरूरतमंदो की जरूरतें पूरी कर एक नई आशा की किरण बने हुए है। कोरोना के संकट से निपटने देश में लागू लॉकडाउन गरीबों के लिए आफत बना हुआ है वही समाजसेवी असफाक और उनकी टीम हताश और मजदूरों की मदद कर जीने की आश जगा रखी है।
देशभर में कोरोना के चलते माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। ऐसे में असफाक लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते है। ये रोजाना तौर पर 100 से 150 लोगों को भोजन दे रहै है।समाजसेवी असफाक हुसैन अंसारी गरीबों को खाना और हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं। असफाक हुसैन और उनकी टीम प्रतिदिन लोगो को खाना खिला रहे हैं। इसके अलावा वार्डों में ऐसे गरीब है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे घरों को चिन्हित कर उनके घरों में राशन के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं।
अभी तक लगभग 300 परिवार में राशन के पैकेट बांटे जा चुके हैं। इसके अलावा ऐसे मजदूर जिनकी नियमित किसी बीमारी को लेकर दवाइयां चल रही हैं और उनके पास दवाइयां खरीदने के लिए पैसा नहीं उन्हें भी यह ग्रुप मदद कर रहा है। जिसकी एक बड़े राजनीतिक दल के पदाधिकारी के अलावा नगर वासी भी सराहना कर रहे है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |