कोविड़ अस्पतालों का जायजा लेने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
कोविड़ अस्पतालों का जायजा लेने पहुंचे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद गंभीर देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह मंगलवार करीब 12 बजे लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह को रिसीव करने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कई मंत्री भी मौजूद रहे। राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने डीआरडीओ व एचएएल द्वारा बनाए गए दोंनो अस्पतालों का निरीक्षण किया । और मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए निर्देशित किया। बता दें कि लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ और एचएएल ने लखनऊ में मिशन मोड पर कोविड अस्पताल तैयार किया गया है।
आज से शुरू हुआ एचएएल कोविड अस्पताल
लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित हज हाउस में राज्य सरकार और एचएएल के सहयोग से बने 255 बेड के कोविड अस्पताल में आज से भर्ती शुरू होगी। सोमवार को यहां पर ड्राई रन के बाद समीक्षा में सभी चीजें अस्पताल संचालन के लिए दुरुस्त पाई गई हैं। अब अस्पताल मरीजों की भर्ती के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध है। यहां लेवल-2 या लेवल-3 संक्रमितों को बड़ी राहत मिलेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |