340 ग्राम मारफीन समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार NEWS FLASHUTTAR PRADESH By Aam Awaaz On May 9, 2021 🔊 LISTEN TO THIS 0 46 Share बाराबंकी , थाना जैदपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 340 ग्राम मारफीन बरामद करने का दावा किया है प्रभारी निरीक्षक जैदपुर धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी को सूचना मिली की कैशपुर चौराहे पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे खङे है जो कहीं जाने के इंतजार में हैं । इस सूचना पर थाना अध्यक्ष जैदपुर हमराही बल के साथ बताए स्थान पर छापा मारा तो सूचना सही निकली । संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो दोनों हड़बड़ा गए जिस पर पुलिस का शक और भी पक्का हो गया । और जब दोनो की जामा तलाशी कराई तो इनके पास से 340 ग्राम मारफीन बरामद हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । RELATED POSTS आउट ऑफ कंट्रोल चीनी रॉकेट भारतीय महासागर में गिरा पानी की टंकी गिरने से 7 बच्चों की मौत यमन के मारिब में खूनी संघर्ष में कम से कम 44 लोगों की मौत पकड़े गए दोनों अभियुक्तो ने अपना नाम क्रमशः मो0 अबरार उर्फ लाले व मो0 नियाज उर्फ छोटे पुत्र साबिर बताया तथा बताया कि वे दोनो थाना क्षेत्र के उस्मा गांव के निवासी हैं तथा इस अवैध कारोबार को एक लम्बे समय से करते आ रहे है । इस पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है इस प्रकार जैदपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी उ0नि0 अशोक सिंह हे0का0 राजेन्द्र यादव सौरभ सिंह का0 सत्येन्द्र कुमार दिलीप कुमार थाना जैदपुर शामिल रहे
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
इस सूचना पर थाना अध्यक्ष जैदपुर हमराही बल के साथ बताए स्थान पर छापा मारा तो सूचना सही निकली । संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्ति खड़े दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो दोनों हड़बड़ा गए जिस पर पुलिस का शक और भी पक्का हो गया । और जब दोनो की जामा तलाशी कराई तो इनके पास से 340 ग्राम मारफीन बरामद हुई जिस पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।
पकड़े गए दोनों अभियुक्तो ने अपना नाम क्रमशः मो0 अबरार उर्फ लाले व मो0 नियाज उर्फ छोटे पुत्र साबिर बताया तथा बताया कि वे दोनो थाना क्षेत्र के उस्मा गांव के निवासी हैं तथा इस अवैध कारोबार को एक लम्बे समय से करते आ रहे है । इस पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है इस प्रकार जैदपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी उ0नि0 अशोक सिंह हे0का0 राजेन्द्र यादव सौरभ सिंह का0 सत्येन्द्र कुमार दिलीप कुमार थाना जैदपुर शामिल रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |