Written by
लखनऊ:- डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर व एडीसीपी उत्तरी आईपीएस प्राची सिंह के कुशल नेतृत्व में उत्तरी जोन में चलाया गया चेकिंग अभियान
एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में रहे मुस्तैद। प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र में जगह जगह चलाया चेकिंग अभियान । प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव खुद उतरे सड़को पर और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा और 116 बिना मास्क घूम रहे लोगों के कांटे चालान। 20,600 रुपये वसूला गया जुर्माना साथ ही साथ 51 वाहनों का किया गया चालान। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सभी लोगों से अपील की बाहर निकलते ही माक्स का करे प्रयोग और कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचे ।