एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता की अध्यछता और महामन्त्री इखलाक मिर्जा के संचालन में कॅरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए व्यापारियों की आपात कालीन बैठक बुलाई गई, जिसमे सर्वसम्मति से ये बात कही गयी कि कॅरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कारोबारियों की भी उतनी ही जिम्मेदारी बंटी है जीतनी जिला प्रशासन की।
एक्सप्रेस रोड बाजार
अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस रोड थोक बाजार को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोला जाएगा. दुकान बन्द करके माल को ट्रांसपोर्ट वगैरह भेजने का काम साढ़े सात बजे तक निपटा लेना होगा, जिससे दूर से आने वाले व्यापारी दुकानदार और लेवर सभी अपने घर 9 बजे तक पहुंच जाएंगे. इनके मुताबिक़ रात्रि कर्फ्यू की वजह से दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है।
इसके साथ ही इस बाज़ार में अब आने वाले ग्राहकों के लिए मास्क भी अनिवार्य कर दिया गया है, इनके मुताबिक़ बिना मास्क लगाए आने वाले किसी भी ग्राहक को कोई भी दुकानदार सामान नहीं देगा. और अगर कोई दुकानदार इस प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते है तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा।
थोक मंडी
इनकी माने तो कोरोना वायरस की वजह से बाज़ार में डिमांड और सप्लाई पर असर पडा है. इनकी माने तो होली जैसे त्यौहार पर बाज़ार में बिक्री पर करीब 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी थी, जबकि रमजान जैसे महीने की शुरुवात होने के बावजूद बाज़ार में रौनक नहीं है. इनके मुताबिक़ खुदरा व्यापारी के पास जो पहले से माल दूकान में पड़े हुए है उसकी भी बिक्री अभी पूरी नहीं हुई है ऐसे में बाज़ार में खुदरा व्यापारी अभी आने से कतरा रहे हैं. इस बाज़ार में ज्यादातर ग्रामीण इलाके के व्यापारी आते है, मसलन महाराजपुर, घाटमपुर, बिल्हौर, फतेहपुर, चौबेपुर शामिल है।