07/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

21 साल पुराने मामले में मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने किया तलब 12 को पेशी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

21 साल पुराने मामले में मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने किया तलब 12 को पेशी

लखनऊ, करीब दो साल पंजाब की जेल में बिताने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक एवं गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच बुंदेलखंड की बांदा जेल में स्थानांतरित किया। इस बीच, लखनऊ में एमपी-एमएलए (सांसद-विधायक) की विशेष अदालत ने 12 अप्रैल को अभियुक्त मुख्तार अंसारी को साल 2000 में कारापाल और उप कारापाल पर हमला करने, जेल में पथराव करने तथा जानमाल की धमकी देने के मामले में आरोप तय करने के लिए व्यक्तिगत रूप से तलब किया है।

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई एवं गाजीपुर से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी ने पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा लाते समय मुख्तार अंसारी के साथ अमानवीय बर्ताव किए जाने का आरोप लगाया है। पंजाब के रूपनगर की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लेकर आ रहे सुरक्षाकर्मियों ने 900 किलोमीटर लंबी यात्रा की। मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से बांदा लाने के लिए करीब 14 घंटे सफर किया गया। बांदा जेल परिसर छावनी में तब्दील हो गया था और पुलिस चारों ओर चौकसी बरत रही थी।

मुख्तार अंसारी को लेकर पुलिस अधिकारियों के वाहन ने तड़के साढ़े 4 बजे बांदा जेल में प्रवेश किया। पंजाब से मुख्तार अंसारी को पूरी चौकसी और भारी सुरक्षा के बीच पुलिस की टीम मंगलवार दोपहर करीब दो बजे रोपड़ जेल से लेकर रवाना हुई और उसने शाम करीब 6 बजे उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया। मऊ जिले की सदर विधानसभा सीट से 5 बार के विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जिला जेल की बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा।

मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में स्थानांतरित किए जाने से पहले इसी जगह रखा गया था। जेल अधिकारियों के अनुरोध पर बांदा जेल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और बैरक के अंदर चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मियों का पहरा रहेगा। वहीं, बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार यादव ने बताया कि अंसारी के स्वास्थ्य को लेकर सुप्रीमकोर्ट का आदेश उन्हें मिला है, जिसके बाद चार चिकित्सकों की एक समिति गठित की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!