पंचायत चुनाव के नामांकन से दूर है कोरोनावायरस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
पंचायत चुनाव के नामांकन से दूर है कोरोनावायरस कोविड.19नियमो की जिम्मेदारों को नहीं है फिकर हो रही अनदेखी

कोविड.19नियमो की जिम्मेदारों को नहीं है फिकर हो रही अनदेखी
खंड विकास कार्यालय में नामांकन के दौरान बदइंतजामी की शिकायत तरसते रहे पीने के पानी और छाया के लिए प्रत्याशी समर्थक सरोजनी नगर के खंड विकास कार्यालय में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन सरोजनी नगर ब्लाक परिसर में हो रहा है जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद है मगर शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है न ही चेहरों पर मास्क दिखाई दे रहा है न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन है और ना ही सैनिटाइजर का उपयोग जिम्मेदार अधिकारी की मौजूदगी में प्रत्याशी समर्थकों का हुजूम देखने को मिला भारी भीड़ होने के कारण लोग सडको पर वाहन खड़े कर चले गए जिससे जाम की स्थिति बनी रही प्रत्याशियों व समर्थकों ने बदइंतजामी का आरोप लगाया है कुरौनी निवासी दिनेश .भटगांव निवासी अजीत. हो ऐन गांव निवासी हरिशंकर सभी का एक ही आरोप है नहीं पीने का पानी है नहीं छाया नहीं पार्किंग व्यवस्था न ही कोई जानकारी देने वाले जिसके कारण सड़क पर वाहन खडा कर प्रत्याशी जानकारी के लिए इधर-उधर भटकते रहे जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही कोई सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मी इधर उधर छाया के लिए भटकते रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |