
हज यात्रियों का प्रशिक्षण जल्द शुरू, पहले प्रशिक्षकों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग
नई दिल्ली। हज 2026 पर जाने वाले यात्रियों के लिए प्रशिक्षण प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इससे पहले हज प्रशिक्षकों (ट्रेनर्स) को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए आधिकारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
हज कमेटी के अनुसार, चयनित प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। यह विशेष प्रशिक्षण मुंबई स्थित हज हाउस में संपन्न होगा।
कमेटी ने स्पष्ट किया है कि सभी चयनित ट्रेनर्स को 10 जनवरी की सुबह 7:30 बजे रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा और जो प्रशिक्षक प्रशिक्षण में असफल होंगे, उन्हें प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाएगा।
प्रशिक्षकों को यात्रा एवं मानदेय की सुविधा भी दी जाएगी। हज कमेटी के अनुसार, ट्रेनर्स को एसी 3-टियर रेल किराया तथा 1000 रुपये मानदेय प्रदान किया जाएगा।
हज कमेटी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए प्रशिक्षकों को हज से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं, नियमों और व्यवस्थाओं की समुचित जानकारी देना है, ताकि हज यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।







