
नए साल पर दिल्ली बॉर्डर हाई अलर्ट, सघन वाहन जांच; अर्द्धसैनिक बल तैनात
नववर्ष के जश्न को लेकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली-एनसीआर से लगने वाले सभी बॉर्डरों पर पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए बॉर्डर प्वाइंट्स पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है।
लालकिला के पास हुए बम विस्फोट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने राजधानी के सभी जोन के डीसीपी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, पर्यटन स्थलों और नववर्ष समारोह स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
इसके साथ ही चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ लगातार निगरानी कर रही हैं। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और जांच के दौरान सहयोग करें।









