Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

नए साल पर दिल्ली बॉर्डर हाई अलर्ट, सघन वाहन जांच; अर्द्धसैनिक बल तैनात

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by
Bureau Report

नए साल पर दिल्ली बॉर्डर हाई अलर्ट, सघन वाहन जांच; अर्द्धसैनिक बल तैनात

नववर्ष के जश्न को लेकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली-एनसीआर से लगने वाले सभी बॉर्डरों पर पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए बॉर्डर प्वाइंट्स पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है।

Advertisement Box

लालकिला के पास हुए बम विस्फोट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने राजधानी के सभी जोन के डीसीपी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख स्थानों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, पर्यटन स्थलों और नववर्ष समारोह स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

इसके साथ ही चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ लगातार निगरानी कर रही हैं। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और जांच के दौरान सहयोग करें।

आज का राशिफल

वोट करें

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Advertisement Box
WhatsApp