
दिल्ली-NCR में दीवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई, जिससे बाद मंगलवार की सुबह राजधानी में हर तरफ सिर्फ धुंध ही नजर आई और एयर क्वालिटी जहरीली हो गई. इसे लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. जहां दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि… आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के किसानों को पराली जलाने के लिए उकसा रही है.
‘पंजाब में किसानों से जबरन जलवाई गई पराली’
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्क्रीन पर कई क्लिप दिखाते हुए दावा किया कि… आम आदमी पार्टी जानबूझकर पंजाब में किसानों को अपना चेहरा ढककर पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा, किसान पराली नहीं जलाना चाहते, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया है. किसानों को धमकी दी जा रही है. साथ ही उन्हें चेहरा ढककर पराली जलाने के लिए मजबूर किया गया है, ताकि इस पराली का दिल्ली पर असर हो. यहीं नहीं मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP चीफ अरविंद केजरीवाल को किसान विरोधी बताया. साथ ही कहा, अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के रूप में दस साल पंजाब के किसानों को गाली देते हुए बिताए. अब केवल सात महीनों में हमने एक ऐसी बीमारी पर काम करना शुरू कर दिया है जो पिछले 27 सालों से चली आ रही थी.
मंत्री सिरसा ने हिंदू धर्म का जिक्र कर AAP पर साधा निशाना
मंत्री सिरसा ने कहा कि… AAP जानबूझकर दिवाली, सनातन और हिंदू धर्म को बीच में ला रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने पहले जानबूझकर दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया ताकि एक विशेष समुदाय के वोट हासिल किए जा सकें, उन्हें खुश किया जा सके. आज सुबह से अरविंद केजरीवाल की पूरी टीम लगातार दिवाली को कोस रही है… संजय सिंह और उनके साथी कल रात से ट्वीट कर रहे हैं, दिवाली मनाने से रोकने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि… दिवाली बीजेपी का त्योहार नहीं है.
मंत्री सिरसा ने AQI का आंकड़ा पेश किया
मंत्री सिरसा ने कुछ आंकड़े पेश करते हुए बताया कि… पिछले तीन सालों में दिवाली के बाद दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में क्या बदलाव हुए. उन्होंने कहा, 2020 में दिवाली में पटाखों का बोलबाला था. उस समय दिवाली से पहले पीएम 2.5 का स्तर 414 था और दिवाली के बाद यह 435 था. 2021 में इसमें 80 अंकों की बढ़ोतरी हुई.. 2024 में जब पटाखों पर प्रतिबंध लगा तो दिवाली से पहले AQI 328 था.. और दिवाली के बाद 360 था.. पटाखों पर प्रतिबंध लगने पर 32 अंक बढ़ गए.
सौरभ भारद्वाज ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मनजिंदर सिंह सिरसा के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने अनपढ़ बता दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एक अनपढ़ कह रहा है पंजाब में पराली जलने से दिल्ली का प्रदूषण बढ़ गया. समस्या ये है पंजाब का AQI सिर्फ 156 है.