योगी आदित्यनाथ का बयान: माफिया पर कड़ा प्रहार, कानून व्यवस्था में सुधार का दावा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
विशेष संवाददात लखनऊ उत्तर प्रदेश
SUYASH SHUKLA
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सरकारों के दौरान माफिया की धाक थी, लेकिन उनकी सरकार में माफिया का सफाया किया गया है। उन्होंने कहा कि माफिया के आगे पुलिस की कोई सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन अब यह पूरी व्यवस्था बदल चुकी है। योगी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया’ की नीति अपनाई थी, जबकि उनकी सरकार ने इसे समाप्त किया है।
मुख्यमंत्री ने अपराधों के आंकड़ों के साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार की तस्वीर पेश की। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 45 दिनों में 66 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आए, लेकिन वहां किसी भी प्रकार की छेड़खानी, लूट, अपहरण या हत्या की घटना नहीं हुई।
इसके साथ ही, योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी हमला किया और कहा कि लोहिया के विचारों में सपा का विश्वास नहीं है, क्योंकि वे भारत की आस्था के खिलाफ काम करते हैं। उन्होंने जयप्रकाश नारायण के नाम पर बलिया में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा भी की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |