01/02/2025

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र न्यूज़

लखनऊ- UP एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार , लखनऊ से वंचित अभियुक्त गिरफ्तार हुआ, किन सिंह थाना पारा इलाके से वांछित था, किन सिंह एमपी के जिला खरगोन का निवासी है , एमपी के विजयलक्ष्मी हॉस्पिटल के सामने पकड़ा

लखनऊ- बजट पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, ये बजट विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा , यह ज्ञान का बजट है किसान का बजट है- दानिश आजाद, यह नौजवान का बजट है- दानिश आजाद अंसारी, बजट में मध्यम वर्ग के परिवार का ख्याल रखा गया, बजट में नौजवान का ख्याल रखा गया- दानिश आजाद

प्रयागराज – आम बजट पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , विकसित भारत की दिशा में बजट-सीएम योगी, गरीब किसान महिलाओं के लिए कदम उठाया-सीएम, विकसित भारत का सपना साकार होगा-सीएम, इकोनॉमी को एक नई रफ्तार मिलेगी-सीएम, किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन की सीमा बढ़ी-सीएम, आत्मनिर्भर भारत के लिए बजट-सीएम योगी , मिडिल क्लास को राहत दी गई – सीएम योगी , इस बजट से अर्थव्यवस्था को नई उड़ान मिलेगी-CM

महराजगंज- पति-पत्नी के विवाद में बीच बचाव करने आया चाचा, बीच बचाव करते हुई भतीजे के धक्के से चाचा की मौत, अनियंत्रित होकर धारदार हथियार पर गिरने से हुई मौत, नजदीकी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने भतीजे को किया गिरफ्तार, निचलौल थाना क्षेत्र के आजाद नगर की घटना.

श्रावस्ती – सरकारी शिक्षक की संदिग्ध हालत में मिली लाश, कमरे से 315 बोर का अवैध तमंचा भी मिला, बेडरूम में मिला शव, आत्महत्या की आशंका, शिक्षक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, कुछ देर पढ़ाने के बाद छुट्टी से पहले आया था घर , पुलिस, फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की कर रही जांच, नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के कटरा बाजार की घटना

मैनपुरी – दबंग ससुरालियों ने बहू को लाठी-डंडे से जमकर पीटा, पीड़िता सुमन के पिता ने अपनी जमीन बेटी को दी है, ससुरालीजन जमीन उनके नाम कराने का बना रहे दबाव , मना करने पर बहू को ससुरालीजनों ने जमकर पीटा , तंग आकर पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, आए दिन सास, जेठ, देवर करते हैं मारपीट- पीड़िता, पैतृक जमीन को बेचकर पैसे का बना रहे दबाव- पीड़िता, जांच कर दोषियों के ख़िलाफ़ होगी कड़ी कार्रवाई- एसपी, मैनपुरी के थाना ओछा क्षेत्र का ग्राम मदन की घटना

बागपत- गैर इरादतन हत्या के आरोपी को 10 वर्ष की सजा, कोर्ट ने आरोपी पर 30 हजार का अर्थदंड भी लगाया, आरोपी नितिन उर्फ मट्टू को एडीजे 4 ने सुनाया फैसला, 5 वर्ष पूर्व हमले में घायल व्यक्ति की हुई थी मौत, बिनौली थाना क्षेत्र में पिचौकरा गांव में हुई थी घटना.

कानपुर- सभासद ने नगर पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, भ्रष्टाचार में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं , नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी बचा रहे- सभासद, बोर्ड मीटिंग में उठाया था मुद्दा, लिखित शिकायत की थी, नहीं हुई सुनवाई तो समाधान दिवस में पहुंचा सभासद , घाटमपुर तहसील शिवपुरी पश्चिम के सभासद हैं उवैश अहमद, समाधान दिवस में मौजूद रहे एडीएम, एसीपी, उप जिलाधिकारी.

जालौन- कुंभ में हुई भगदड़ में 75 वर्षीय वृद्ध गोविंद सिंह लापता, 4 दिनों से पिता से कोई संपर्क न होने पर परिजन परेशान, किसी अनहोनी की आशंका के चलते बेटे ने पुलिस से लगाई गुहार, कुंभ के लिए 27 जनवरी को घर से प्रयागराज के लिए निकले थे, गोविंद सिंह ने 28 जनवरी को कुंभ पहुंचने की दी थी जानकारी, उसी रात हुई भगदड़ के बाद से नहीं हो पाया वृद्ध से कोई संपर्क, कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा का रहने वाला है लापता वृद्ध.

मिर्जापुर- समाधान दिवस में डीएम सुन रहीं फरियाद, बगल में बैठे CMO देख रहे इंस्टाग्राम पर रील, समाधान दिवस में रील देखने का वीडियो वायरल, लालगंज तहसील पर समाधान दिवस का मामला

अमरोहा – पुलिस ने नशीले पदार्थों को कराया नष्ट, SP के नेतृत्व में हुई नष्टीकरण की कार्रवाई, गांजा, चरस, हेरोइन, डोडा नष्ट किया गया, 39 लाख 62 हज़ार कीमत के थे नशीले पदार्थ, सुशीला बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट में हुई कार्रवाई

दिल्ली- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, चेमस्फ़ोर्ड इलाके की झुग्गियों में गुंडागर्दी हो रही है. पुलिस भी मौन है मैं वहां पहुंच रहा हूं-संजय सिंह

दिल्ली- पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एकस पर लिखा , गुजरात में बड़ी संख्या में लोग AAP में शामिल हुए-केजरीवाल, बड़ी संख्या में BJP नेताओं ने AAP का दामन थामा- केजरीवाल, बीजेपी के लोगों को भी बीजेपी से कोई उम्मीद नहीं रही, वे भी मानते हैं कि जनता का भला सिर्फ़ AAP में है-केजरीवाल, AAP में शामिल हुए सभी नए साथियों का स्वागत-केजरीवाल, मिलकर जनता के लिए काम करेंगे-अरविंद केजरीवाल।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!