26/11/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ-UPSIFS की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सीएम योगीभारतीय संविधान दिवस की बधाई-सीएम योगी, पीड़ित को समयबद्ध तरीके से न्याय मिले-CM, समय के अनुरूप अपराध की प्रवृत्ति बदली है-CM, जब कानून बने तब परिस्थितियां अलग थी-CM, संविधान ने प्रत्येक नागरिक को ताकत दी है-CM, भारत ने 3 नए कानून लागू किए है-सीएम योगी, 2017 से पहले यूपी में गुंडागर्दी चरम पर थी-CM, पहले दुर्दांत अपराधी सरकार संचालित करते थे-CM, हमने पारदर्शी तरीके से पुलिस भर्तियां की- सीएम, ‘1.54 लाख से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती हुई’, आज यूपी दंगा मुक्त, भूमाफिया मुक्त है- सीएम, हमें समय से अनुरूप चलना पड़ेगा-सीएम योगी
विज्ञान,प्रौद्योगिकी से हम पीछे नहीं हट सकते-CM, 2017 से पहले सिर्फ 4 फॉरेंसिक लैब थी- सीएम, यूपी पुलिस को आधुनिक किया जा रहा है-सीएम, यूपी में तेजी से विकास कार्य हो रहे है- सीएम।

लखनऊ-मोती झील, और जमुना झील का औचक निरीक्षण, मंडलायुक्त रोशन जैकब,LDA वीसी ने निरीक्षण किया, झीलों के सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए, झीलों की साफ-सफाई अच्छे से कराया जाए-कमिश्नर, झीलों के संपूर्ण एरिया की पैमाइश के भी निर्देश दिए।

लखनऊ-यूपी में धान खरीद में पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड, 7.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई धान खरीद, 2023-24 में 5.79 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद , 2024-25 में अब तक 105439 किसानों से हुई खरीद, पिछले वर्ष की अपेक्षा 1.49 लाख मीट्रिक टन अधिक खरीद, CM योगी के निर्देश पर 48 घंटे में किसानों को भुगतान, अब तक किसानों को हो चुका 1464करोड़ का भुगतान, क्रय केंद्रों पर किसानों को दी जा रही पूरी सुविधा।

लखनऊ-फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की वेबसाइट का हुआ लोकार्पण, CM योगी ने आधिकारिक ध्वज का भी किया लोकार्पण , फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की समाचार पत्रिका का विमोचन, वर्ष 2021 में गृह मंत्री अमित शाह ने रखी थी नींव, कार्यक्रम में सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह मौजूद, डीजीपी प्रशांत कुमार, ACS होम दीपक कुमार भी मौजूद, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद, फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के कुलपति जीके गोस्वामी मौजूद।

लखनऊ-लारी कार्डियोलॉजी का वायरल वीडियो मामला, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान, केजीएमयू वीसी को स्वयं जांच के दिए आदेश, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए, कार्रवाई की रिपोर्ट 4 दिन में देने के भी आदेश, वेंटिलेटर न मिलने पर मरीज की हुई थी मौत।

लखनऊ-त्रिपुरा सीएम माणिक साहा पहुंचे केजीएमयू, KGMU डेंटल के डॉक्टरों और वीसी से की मुलाकात, मेडिकल साइंस के विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा, केजीएमयू डॉक्टरों से साझा किए अपने अनुभव, त्रिपुरा और यूपी के बारे में हुई गहन चर्चा, यूपी के दौरे पर हैं त्रिपुरा सीएम माणिक साहा।

प्रयागराज-महाकुंभ के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र से गुजरेंगी 2100 बसें, अकेले गोरखपुर परिक्षेत्र के कई डिपो से चलेंगी 390 बसें, परिक्षेत्र के 38 स्थानों से गुजरेंगी रोडवेज की स्पेशल बसें, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा, परिक्षेत्र के सभी डिपो को अभी से किया गया अलर्ट।

प्रयागराज -इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 136वां दीक्षांत समारोह कल, CM योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, चांसलर आशीष कुमार चौहान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे, 2024 में उत्तीर्ण हुए यूजी, पीजी छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी, समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल भी दिए जाएंगे, कवि कुमार विश्वास मानक उपाधि से होंगे सम्मानित , यूनिवर्सिटी में 25,000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे।

प्रयागराज-इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, संभल हिंसा पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी मामला, टिप्पणी के आरोप में अरेस्ट जावेद की रिहाई का आदेश, टिप्पणी करने में जावेद पंप को रविवार को भेजा था जेल, जावेद ने सोशल मीडिया पर संभल हिंसा पर की थी टिप्पणी, करैली पुलिस ने जावेद पंप को अरेस्ट कर जेल भेजा था
हाईकोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा, जवाब में कहा गया- ‘हम रिहा करने के लिए तैयार हैं’, हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 29 नवंबर तारीख तय की।

झांसी -धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा, पदयात्रा में शामिल हुए गायक कन्हैया लाल मित्तल, जन समूह को हिंदू एकता पर बल देने की बात कही, ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे’ गीत सुनाया।

लखनऊ-संविधान दिवस पर मदरसा शिक्षकों का धरना, ईको गार्डन में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना, बकाया वेतन की मांग को लेकर शुरू हुआ धरना, योजना का संचालन राज्य सरकार से कराने की मांग, दर्जनों मदरसा शिक्षक ईको गार्डन में हुए इकट्ठा, प्रदेश भर से मदरसा मॉडर्न शिक्षक हुए इकट्ठा।

लखनऊ-मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा का बयान, कुंभ को लेकर उत्तर रेलवे ने की विशेष तैयारियां, महाकुंभ को लेकर 48 विशेष ट्रेनें चलाएगा- शर्मा, प्लेटफार्म पर विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी- शर्मा, श्रद्धालुओं के लिए बनेंगे होल्डिंग एरियाज- शर्मा , ‘प्लेटफार्म पर साफ सफाई को लेकर विशेष इंतजाम’, 1500 अतिरिक्त RPF जवान,500 कॉमर्शियल स्टाफ-शर्मा, ‘प्रयागराज जंक्शन पर 4 नंबर प्लेटफार्म बनाया गया।

लखनऊ-भाजपा संगठन की कल होगी कार्यशाला, कल 10.30 बजे विश्वेश्वरैया भवन में कार्यशाला , संगठन चुनाव को लेकर होगी कार्यशाला , प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यशाला में होंगे शामिल, बीजेपी संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह होंगे शामिल।

उन्नाव-स्कूल में यातायात पाठशाला का आयोजन, बच्चों को जागरूक करने के लिए पाठशाला, एएसपी, टीएसआई ने बच्चों को दी जानकारी, रोड सेफ्टी, सेफ ड्राइविंग को लेकर दिए गए टिप्स, पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के प्रश्नों का भी दिया उत्तर।, चंद्रशेखर आज़ाद इंटर कॉलेज में हुआ कार्यक्रम आयोजित।

प्रयागराज -अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, संभल जाने से रोकने के आरोपों पर बोले केशव मौर्य, अखिलेश यादव का वोट बैंक खिसक चुका है- केशव, इससे अखिलेश यादव बौखला गए हैं- केशव मौर्य, उपचुनाव में हार से उन्हें जो मिर्ची लगी है- केशव, इसलिए बीजेपी पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं-केशव, कोर्ट के आदेश से मस्जिद का सर्वे हो रहा था-केशव, ‘दंगा भड़काने में सपा के लोगों के नाम सामने आए है’, ‘अखिलेश यादव को संभल जाने की कोई जरूरत नहीं है’, समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन चुकी है-केशव

बस्ती-7 वर्षीय बच्चे के हाथ में असलहा थमा कर डीजे पर डांस, असलहा लहरा कर डांस का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, लोगों ने असलहा लहराने से रोका, शराबी दबंगों ने किया बवाल, शराब के नशे में दबंगों ने की मारपीट, जमकर काटा बवाल, नगर थाने पर तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई न होने का आरोप, बस्ती नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार की घटना।

हमीरपुर-डीएम घनश्याम मीणा की गौ माताओं के लिए अनोखी पहल, डीएम ने गौ माताओं के लिए गुड़ बैंक का किया उद्घाटन, गौ पूजन कर उद्घाटन करते हुए गायों को गुड़, चना खिलाया,, 330 गौशालाओं की 48,000 गायों को गुड़ बैंक से जोड़ने की कवायद, गुड़ बैंक में लगभग 10 क्विंटल गुड़ को एकत्रित किया जा चुका , गुड़ बैंक से अन्ना गोवंश को ठंड में स्वास्थ्य लाभ मिलेगा- DM

बुलन्दशहर-गन्ना समर्थन मूल्य पर बोले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ‘हर साल गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया जाता’, पिछले साल समर्थन मूल्य घोषित किया था- सूर्य प्रताप, ‘रूस-यूक्रेन, हमास-इस्राइल युद्ध की वजह से DAP की किल्लत’‘पिछले साल के बराबर NPK, DAP वितरण कर चुकी सरकार’, बुलन्दशहर के कृषि ट्रेनिंग सेंटर में आए हुए थे कृषि मंत्री

बदायूं-संभल घटना को लेकर बदायूं पुलिस हाई अलर्ट मोड पर, ड्रोन कैमरे से की जा रही असामाजिक तत्वों की निगरानी, लोगों से छत पर रखे हुए ईंट पत्थर हटाने की अपील, बिसौली कोतवाली पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी।

दिल्ली-सीएम आतिशी का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप, दिल्ली में वोट कटवा रही है केंद्र सरकार- CM , कई इलाके में बड़े पैमाने पर वोट काटे जा रहे-CM , अधिकारियों के माध्यम से काटे जा रहे वोट-CM

दिल्ली-संविधान दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन, हमारा संविधान मार्गदर्शक है- पीएम मोदी, संविधान वर्तमान और भविष्य का मार्गदर्शक-PM, ‘आर्थिक समानता के लिए 10 वर्षों में कई कदम उठाए’, जम्मू कश्मीर में संविधान दिवस मनाया जा रहा-PM, आज J&K में संविधान पूरी तरह से लागू- पीएम, 4 करोड़ भारतीयों को पक्का घर मिला-पीएम, हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब देंगे- पीएम, हर देशवासी का विकसित भारत का लक्ष्य- पीएम, ‘संविधान की मूल प्रति में प्रभु श्रीराम,बुद्ध का चित्र’, आज 75वां संविधान दिवस है- पीएम मोदी, थर्ड जेंडर को हमने पहचान दिलाई- पीएम मोदी, संविधान में आपातकाल का सामना किया- पीएम, भारत के सपने नई ऊंचाईयों पर पहुंचे है-पीएम

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!