30/07/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

लखनऊ-यूपी विधानसभा में कई महत्वपूर्ण अध्यादेश पास हुए, यूपी निजी विवि चतुर्थ संशोधन विधेयक 2024 पारित, यूपी सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 2024 हुआ पास, यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक पास।

लखनऊ-यूपी विधानसभा में लव जिहाद बिल हुआ पास, यूपी में लव जिहाद मामले में उम्रकैद का प्रावधान, लव जिहाद बिल में उम्रकैद की सजा का प्रावधान, कई अपराधों में सजा दोगुनी तक बढ़ाई गई, बेल मिलने में भी तमाम शर्तें लगाई गई।

लखनऊ-4 IPS,14 PPS अफसर 31 जुलाई को होंगे रिटायर, डीजी इंक्वायरी तनुजा श्रीवास्तव कल होंगी रिटायर, ADG सुनील कुमार गुप्ता कल होंगे रिटायर, एसपी रेलवे अष्टभुजा सिंह भी कल रिटायर होंगे, SP महिला सुरक्षा रुचिता चौधरी कल रिटायर होंगी।

लखनऊ-दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, लखनऊ की तमाम कोचिंग संस्थानों में छापेमारी, हजरतगंज,कपूरथला में कई कोचिंगों में छापा, मानक अनुरूप ना चलने वाली कोचिंग पर कार्रवाई, LDA की टीम कोचिंग में कर रही है छापेमारी।

लखनऊ-लव जिहाद कानून पर लोकदल की प्रतिक्रिया, इस कानून का उद्देश्य अल्पसंख्यकों को दबाना-लोकदल, प्रदेश में किसानों की हालत बहुत नाजुक है-लोकदल, किसान की समस्या का कोई ध्यान नहीं है-लोकदल, सिर्फ सरकार जनता का ध्यान भटका रही है-लोकदल।

लखनऊ-यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड का बड़ा एक्शन, दरगाह-ए-आलिया नजफ को कारण बताओ नोटिस, बोर्ड की छवि को धूमिल करने पर जारी किया नोटिस, बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देश का पालन न करने पर नोटिस, दरगाह-ए-आलिया नजफ के बैंकखातों की होगी जांच, जिम्मेदारों के खिलाफ सबूत मिलने पर होगी कार्रवाई, दरगाह ए आलिया जोगीपुरा बिजनौर को नोटिस जारी, बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने जारी किया नोटिस।

लखनऊ-यूपी परिवहन निगम और मेसर्स एवीजी लॉजिस्टिक में करार, परिवहन बसों में जल्द उपलब्ध होगी कोरियर और पार्सल सेवा, मेसर्स एवीजी लॉजिस्टिक के साथ 5 सालों का हुआ अनुबंध, 9 सितंबर, 2024 तक तैयार किया जाएगा आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर , सुविधा का लाभ 11 हजार साधारण,AC बसों में मिल सकेगा, आगरा,गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर में सर्वाधिक लाभ की उम्मीद, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, इटावा भी लाभ की संभावना।

लखनऊ -वन राज्य मंत्री केपी मलिक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र , बड़ौत में विद्युत व्यवस्था अत्यंत दयनीय-केपी मलिक, शासन के निर्देशों के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं-मलिक , खराब ट्रांसफार्मर को समय से न बदलने की भी शिकायत , कर्मियों की लापरवाही से सरकार की छवि खराब-मलिक।

लखनऊ-पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को मिली जमानत, MP-MLA कोर्ट से संघमित्रा मौर्य को जमानत, संघमित्रा पर बिना तलाक दूसरी शादी का आरोप, कोर्ट से संघमित्रा के खिलाफ जारी था NBW, आज MP-MLA कोर्ट में पेश हुई संघमित्रा मौर्य, MP-MLA कोर्ट ने 12 अगस्त तक अंतरिम जमानत दी, 50-50 हजार के 2 मुचलकों पर कोर्ट ने दी जमानत।

लखनऊ -यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, यूपी में लव जिहाद बिल पर बोले अजय राय, यह सरकार रोज नए-नए कानून बनाती है-अजय, ये खुद कानून को मानने वाले लोग नहीं है-अजय, 2021 में भी ये कानून लेकर आए थे- अजय, उसमें 10 साल का सजा का प्रावधान लाए थे-अजय, अब ये विधेयक में उम्रकैद का प्रावधान लाए हैं-अजय, इसमें जब मुकदमा दर्ज हो, पूरी जांच हो- अजय, कोई गलत तरीके से फंसा तो जीवन बर्बाद होगा-अजय, मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए-अजय।

लखनऊ-यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का उपचुनाव पर बयान, 10 सीटों पर मजबूती से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी-अजय राय, जिन सीटों पर NDA का दावा,वहां हम चुनाव लड़ेंगे-अजय, बाकी जगह सपा लड़ेगी और हम सभी सीट जीतेंगे-अजय।

लखनऊ-दुबग्गा मंडी में व्यापारियों के लिए लगा बिजली कैंप, कैंप लगाकर व्यापारियों के कराए जा रहे कनेक्शन, सचिव रेनू वर्मा की निगरानी में हो रहे कनेक्शन, दुबग्गा मंडी के व्यापारियों को दिए जा रहे हैं कनेक्शन, बिजली के कारण दुबग्गा सब्जी मंडी में हुई थी हड़ताल, बिजली कट जाने से सब्जी सड़कर हुई थी बर्बाद, मंडी निदेशक अंजनी सिंह ने भी मंडी का किया दौरा, मंडी में साफ सफाई और सुविधाओं के दिए निर्देश।

लखनऊ-लखनऊ विवि का तीसरा कैंपस सरोजनीनगर में बनेगा, जानकीपुरम के बाद अब सरोजनीनगर में बनेगा कैंपस, जमीन चिंहित करने के लिए टीम गठित की गई, लखनऊ विवि के कृषि संकाय की स्थापना की जाएगी।

मुरादाबाद -मुरादाबाद से सपा सांसद रुचिवीरा का बयान, केजरीवाल दिल्ली में बहुत अच्छा काम कर रहे थे-रुचिवीरा, इसीलिए उनको झूठे केस में फंसाया गया- रुचिवीरा, सीएम केजरीवाल को जेल में बंद किया गया-रुचिवीरा , योगी आदित्यनाथ जी अपनी कुर्सी बचाए- रुचिवीरा।

कन्नौज-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटा-बहू घायल, हादसे में कार सवार पति पत्नी हुए घायल, डिवाइडर से टकराकर मर्सडीज कार दुर्घटनाग्रस्त , मामूली घायल हुए मंत्री पुत्र अभिषेक,बहू कीर्तिका, मेडिकल कॉलेज से दोनों लखनऊ PGI रेफर, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के तिर्वा कट पर हादसा।

अमरोहा-अमरोहा पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान, देश, धर्म अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही है- भागवत, जब से दुनिया बनी, तब से सनातन धर्म चला आ रहा-भागवत, गुरुकुल में जाकर व्यवस्थाएं समझनी चाहिए-मोहन भागवत
मोहन भागवत ने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए, आचार्य सुमेधा ने मोहन भागवत को स्मृति चिन्ह भेंट किया, मोहन भागवत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में पहुंचे थे मोहन भागवत।

दिल्ली-लोकसभा में अखिलेश यादव ने दिखाए तेवर, सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी जाति पूछी थी, अनुराग ठाकुर के बयान से विपक्षी सांसद नाराज, अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की तरफ से कमान संभाली, सीधे शब्दों में कहा कि आप जाति नहीं पूछ सकते हैं, आप जाति कैसे पूछ सकते हैं- अखिलेश यादव, आप पूर्व मंत्री हैं, बड़े दल के नेता हैं- अखिलेश यादव, आप शकुनी, दुर्योधन तक ये ले आए- अखिलेश यादव, लेकिन आप जाति कैसे पूछ सकते हैं- अखिलेश यादव, आप जाति नहीं पूछ सकते हैं-अखिलेश यादव।

अलीगढ़-भाजपा सांसद सतीश गौतम पर दर्ज हुआ मुकदमा, RTI एक्टिविस्ट पंडित केशव के वाद पर केस दर्ज, MP-MLA कोर्ट से सतीश गौतम पर केस दर्ज कराया, अक्टूबर 2023 में कोर्ट में वाद किया था दायर, सतीश गौतम पर जान की धमकी देने का आरोप।

सहारनपुर-सहारनपुर पहुंचे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, बजट प्रदेश एवं देश को गति देने वाला है- रमापति राम त्रिपाठी, 2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया गया- रमापति राम त्रिपाठी, यह बजट यूपी के विकास को बहुत आगे तक ले जाएगा- रमापति, बजट से किसान, मजदूर, युवा,व्यापारी सभी को लाभ मिलेगा- रमापति, 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है- रमापति राम त्रिपाठी, यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद रमापति।

दिल्ली-आप विधायक शिवचरण गोयल का बयान, मोदी जी अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं-गोयल, इसीलिए केजरीवाल को जेल में बंद किया हैं-गोयल , 2 साल से ED,CBI का मामला चल रहा है-गोयल, मतलब यह है ED,CBI,पुलिस निकम्मी है-गोयल।

दिल्ली-लोकसभा में अखिलेश यादव सपा संसदीय दल के नेता, बाबू सिंह कुशवाहा सपा संसदीय दल के उपनेता बने, धर्मेंद्र यादव सपा संसदीय दल के मुख्य सचेतक बने, अवधेश प्रसाद को अधिष्ठाता मंडल का सदस्य बनाया।

दिल्ली-आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, केजरीवाल जी को तानाशाही से गिरफ्तार किया-संजय, हम लोग उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं- संजय , इंडिया ब्लॉक के सभी नेता यहां पहुंचे थे- संजय, आज हमने पार्लियामेंट में प्रदर्शन किया – संजय, कोचिंग सेंटर को रेगुलेट के लिए पीएम को पत्र लिखा।

हरिद्वार-हरिद्वार में कांवड़ियों का पुष्पवर्षा से स्वागत, CM पुष्कर धामी ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की, सीएम धामी से हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की, भल्ला कॉलेज से हरकी पैड़ी तक पुष्पवर्षा की, हेलीकॉप्टर सीएसआर होते हुए कांवड़ पटरी पहुंचा, कांवड़ियों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए, CM धामी ने कांवड़ियों का पैर धोकर स्वागत किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!