अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर बड़ी खबरें
लखनऊ- KGMU में टीका लगने के बाद नवजात की बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने KGMU प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप ,परिजनों का आरोप, टीका लगाने के बाद बच्चे की बिगड़ी तबीयत ,बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने दिखाई नाराजगी , पुलिस और परिजनों के बीच केजीएमयू में हुई झड़प।
लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ली समीक्षा बैठक, केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष,वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद, पार्टी का जनाधार युद्धस्तर पर बढ़ाने के निर्देश दिए, इस चुनाव में जनता को गुमराह किया गया-मायावती, जनता के बीच जाकर मुद्दों पर चर्चा करें-मायावती, देश में चल रहे राजनीतिक हालात पर चर्चा करें-मायावती, पार्टी के लोगों को तैयार और सचेत रहने के निर्देश दिए।
कौशांबी – अस्पताल संचालक द्वारा SDM से बदसलूकी मामला , निसार अहमद और यासीर पर केस दर्ज किया गया, चेकिंग करने गए SDM का बदसलूकी कर मोबाइल छीना था , पुलिस ने आरोपी डॉक्टर समेत 6 को गिरफ्तार किया ,पिपरी के अरमान हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का मामला।
बरेली- कल बरेली में हुए गोलीकांड से जुड़ी बड़ी खबर, उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति पर गंभीर आरोप, रेखा के पति गिरधारी पप्पू पर राजीव राणा का आरोप,बिल्डर राणा ने गिरधारी पप्पू को घटना का मास्टरमाइंड बताया,बयान का वीडियो वायरल कर राणा ने आरोप लगाए हैं, राणा ने विवादित प्लॉट BDA से खरीदने का किया दावा, राणा ने कहा, गिरधारी पप्पू प्लॉट पर कब्जा चाहता है, पूर्व में गिरधारी पप्पू ने घर पर हमला कराया था – राणा,कल की घटना के बाद से फरार है बिल्डर राजीव राणा, कल प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई थी अंधाधुंध फायरिंग ,15 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ लिखा गया केस, बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र में कल हुई थी फायरिंग।
संभल – कार द्वारा बाइक सवारों को रौंदने का मामला, इलाज के दौरान घायल बहनोई की भी मौत , साले की हो चुकी है अभी कुछ देर पहले मौत, एक्सीडेंट मे बाइक सवार साले बहनोई दोनों की मौत, कार चालक कार छोड़ कर मौके से हुआ था फरार,असमोली थाना क्षेत्र में हुआ था हादसा।
सोनभद्र- करंट की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत ,दूसरे के घर पर प्लास्टर करने गया था राजमिस्त्री ,काम करने के दौरान करंट की चपेट में आया, बभनी के खोतोमहुआ मोड़ के पास की घटना।
आगरा- थ्रेसर में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, मूंग की फसल कतरते समय थ्रेसर में फंसा युवक, थाना पिढोरा क्षेत्र के गांव मरैयनपुरा का मामला।
कन्नौज- जानवर बांधने का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा , दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को जमकर पीटा , मारपीट में 3 महिलाओं समेत 11 लोग हुए घायल, सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती , एक दिन पूर्व भी पीड़ित ने पुलिस को दी थी तहरीर, पीड़ित ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप,तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई-पीड़ित, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के विनौरा गांव का मामला।
मेरठ- मेरठ में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी , 24 घंटे में मेरठ में तीसरी हत्या से हड़कंप, सैलून पर बैठे युवक पर बरसाई गोलियां,कई गोलियां मारकर युवक की निर्मम हत्या,पुरानी रंजिश बताया जा रहा हत्या का कारण, युवक की हत्या कर बदमाश मौके से हुए फरार, लोहिया नगर क्षेत्र के हिमायू नगर की घटना।
अम्बेडकरनगर- CRPF में तैनात जवान की सड़क दुर्घटना में मौत , मृतक जवान मंजीत की चन्दौली में थी पोस्टिंग, वाराणसी के एक अस्पताल में लगी थी ड्यूटी, ड्यूटी के दौरान जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत, सेना की टुकड़ी के साथ गांव पहुंचा जवान का शव , अकबरपुर के मकदूमपुर गांव का निवासी था जवान।
देवरिया- कार को मॉडिफाई कर बनाया हेलीकॉप्टर,मॉडिफाई हेलीकॉप्टर का हुआ चालान,ट्रैफिक विभाग ने काटा 18 हजार का चालान , सदर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष चौक का मामला।
फिरोजाबाद- आकाश की ज़िला जेल में मौत का मामला, मृतक आकाश के पिता ने पुलिस पर लगाये आरोप ,पुलिस ने हमारे दर्जनों लोगों पर केस दर्ज किया-पिता,आकाश के हत्यारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई-पिता , आकाश के पिता ने कहा हमारे लोगों को धमकाया जा रहा, जो लोग नहीं थे उनको भी नामजद कर दिया गया-पिता, जो हमारा साथ दे रहे हैं उनको परेशान किया जा रहा-पिता, हमें न्याय चाहिए,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों के निशान-पिता, हेड इंजरी है आखिर कैसे आई चोट,कोई बताने वाला नहीं है-पिता।
देहरादून – डाकपत्थर क्षेत्र में शक्ति नहर में डूबे व्यक्ति का शव मिला,एसडीआरएफ ने शव किया बरामद, एक युवक का शव कल मिला था, 19 जून को शक्ति नहर में 2 व्यक्ति डूब गए थे।
कानपुर- बाराधरी गांव में कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, कंकाल के पास से बच्ची के कपड़े,चप्पल मिले, टुकड़ों में कंकाल मिलने से दहशत का माहौल, नर्वल क्षेत्र के बाराधरी गांव के पास का मामला।
रायबरेली- शारदा नहर में लावारिस लाश मिलने से हड़कंप,स्थानीय लोगों ने डायल 112 को दी सूचना,पुलिस की मदद से शव को निकाला गया बाहर,शारदा नहर के बेहटा पुल के पास की घटना।
दिल्ली- 18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से होगा शुरू, कल नए सांसदों को प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे शपथ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी, कल 280 सांसदों को पद की शपथ दिलाई जाएगी , 25 जून को 264 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी, 26 जून को लोकसभा के अध्यक्ष का होगा चुनाव।
दिल्ली- मानसून से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक , बाढ़ को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट – अमित शाह, अमित शाह ने अफसरों की अहम बैठक बुलाई है, बाढ़ से निपटने की तैयारी की शाह ने समीक्षा की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |