02/06/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार से कहा, सामूहिक बीमा योजना बनाने पर गौर करें-हाईकोर्ट, प्रदेश के सरकारी वकीलों के लिए बीमा योजना बने-HC, वकीलों के लिए सामूहिक बीमा योजना बनाने पर गौर करें HC, इस मामले में राज्य सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाब, चार सप्ताह में जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है , प्रमुख सचिव विधि UP बार काउंसिल को पक्षकार बनाएं- HC, अवध बार एसोसिएशन के महासचिव को पक्षकार बनाएं- HC.

लखनऊ- भीषण गर्म में डायरिया की चपेट में आ रहे बच्चे, अस्पतालों में बढ़ी डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या,शहर के सरकारी अस्पतालों में 51 बच्चे हुए भर्ती, बाजार की चीजों से परहेज़ की डॉक्टरों ने दी सलाह, गर्म मौसम में पानी,तरल पदार्थ के सेवन की दी सलाह।

लखनऊ- यूपी के 23 मेडिकल कॉलेज में लगेंगी अल्ट्रासाउंड मशीने, सरकारी मेडिकल कॉलेज में लगेंगी अल्ट्रासाउंड मशीन, सप्लाई कारपोरेशन ने मशीन खरीदने का काम किया शुरू, मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान में भी लगेगी मशीन।

लखनऊ – तेज धूप और गर्मी के बाद मौसम ने बदला मिजाज,राजधानी के कुछ हिस्सों में बूंदा बांदी,छाई बदली,लखनऊ में हल्की बारिश होने से मौसम हुआ सुहावना, अब मिल सकती है लोगों को भीषण गर्मी से राहत, इस बार की गर्मी ने तोड़े हैं अब तक के सारे रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जताई थी बारिश होने के आसार।

लखनऊ- राजभवन डिवीजन में बिजली से हुआ बड़ा हादसा- राजभवन डिवीजन में करंट से झुलसा लाइनमैन , SDO की लापरवाही से लाइनमैन करंट की चपेट में आया , चालू लाइन में करवा रहे थे लाइनमैन से काम, SDO आषुतोष तिवारी खड़े होकर करवा रहे थे काम , लाइनमैन के काम करते समय हुआ बड़ा हादसा , हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से झुलसा लाइनमैन, घायल लाइनमैन को सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती , लाइनमैन राममिलन की हालत गंभीर,इलाज जारी , सिविल अस्पताल में मध्यांचल के अधिकारी मौजूद, राजभवन डिवीजन बालू अड्डा क्षेत्र का मामला।

लखनऊ- लखनऊ के दंपति की कार एक्सीडेंट में मौत, महाकाल के दर्शन कर गुरुग्राम लौट रहा था परिवार, राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसा,, हादसे में कार सवार दंपति की मौत, बेटा हुआ घायल, हादसे में राकेश अवस्थी, फरहा अवस्थी की दर्दनाक मौत, लखनऊ के डाली बाग इलाके का रहने वाला था परिवार।

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,सीएम योगी  ने सुबह मंदिर में की पूजा अर्चना, सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में किया भ्रमण , सीएम योगी भ्रमण के दौरान बच्चों से मिले ,सीएम योगी ने बच्चों को बुलाकर चॉकलेट दी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में ‘गौ सेवा’ की।

बदायूं – जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद , एक युवक को दूसरे पक्ष ने जमकर पीटा ,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल , पुलिस ने पीड़ित का ही शांति भंग में चालान किया, बिल्सी पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप , बिल्सी थाना क्षेत्र के महलोली गांव का पूरा मामला।

कन्नौज- कन्नौज में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, धारदार हथियारों से हुए हमले में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल, घायलों ने कोतवाली पहुंच एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर, पुरानी रंजिश में दोनों पक्षों में पहले हो चुकी हैं हत्याएं, पुलिस ने चारों को अस्पताल भेजा शुरू की कार्रवाई, सदर कोतवाली क्षेत्र के पटियन गांव का मामला।

बागपत- बच्ची से अश्लील हरकत करने वाले को सुनाई सजा, कोर्ट ने दोषी को 3 साल 3 महीने की सुनाई सजा, कोर्ट ने दोषी पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया,जुर्माना अदा न करने पर 7 दिन की बढ़ाई जाएगी सजा,रमाला थाने में दो मार्च 2021 में दर्ज हुआ था मुकदमा।

आगरा – निजी अस्पताल मे गर्भवती महिला की मौत का मामला , सीएमओ ने जांच कमेटी का किया गठन , पीड़ित ने पुलिस के आलाधिकारी से भी की शिकायत , स्थानीय पुलिस नहीं कर रही मुकदमा दर्ज ,बाह थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।

मिर्जापुर – मिर्जापुर में हीटवेव का कहर लगातार जारी, सफाईकर्मी समेत 5 की मौत से मचा हड़कंप, 5 लोगों की मौत, 16 लोग अस्पताल में भर्ती, पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को परिजनों सौंपा, चुनाव आयोग ने कमिश्नर से मांगा पूरा डाटा , अबतक की मौतों का डाटा चुनाव आयोग ने मांगा।

अलीगढ़ – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 25000 के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली , घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कई थानों में इनामी बदमाश के खिलाफ केस दर्ज,मुठभेड़ में 1 बदमाश गिरफ्तार, दूसरा मौके से फरार , थाना बरला इलाके के अमापुर पुलिया की घटना।

रायबरेली- दंपति ने महिला व युवतियों को किया लहूलुहान, मामूली विवाद में दंपति ने महिला, युवतियों की पीटा, दंपति पर महिला के कपड़े फाड़ने का भी लगा आरोप, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, जिला अस्पताल में चल रहा सभी घायलों का इलाज, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर नवीन का मामला।

रायबरेली- हीट स्ट्रोक के चलते मौतों का सिलसिला जारी,गंगा घाटों पर बढ़ रही शवों की संख्या, अंतिम संस्कार के लिए रोज कई शव आ रहे , रोजाना 3 दर्जन से अधिक शव घाटों पर आ रहे , डलमऊ गंगा घाट पर बढ़ रही शवों की संख्या।

आगरा – दो पड़ोसी दुकानदारों में जमकर विवाद, आपस में हूटिंग को लेकर दोनों पक्ष भिड़े, मारपीट में जमकर चले लाठी-डंडे,  हथौड़े, मारपीट में दोनों पक्षों से 4 लोग हुए घायल,थाना शमशाबाद कस्बे के मैन बाजार का मामला।

बरेली- संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप, युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , बरेली के किला थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव।

रायबरेली- पुलिस से प्रताड़ित होकर युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, युवती की हालत बेहद नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती, दारोगा अनिल तोमर की धमकी से युवती परेशान थी, दारोगा युवती को जेल भेजने की धमकी दे रहा था , ICICI बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात है युवती रुचि सिंह, स्कूटी से हुए हादसे के मामले में परेशान कर रहा था , शहर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले की है युवती।

देहरादून- दो मंजिला रेस्टोरेंट में आग लगने से मचा हड़कंप, मसूरी रोड पर मैगी प्वाइंट में फ्रेंड्स कैफे में लगी आग , रेस्टोरेंट में रखे 5 एलपीजी सिलेंडर एक-एक करके फटे, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, मसूरी रोड स्थित मैगी प्वाइंट में फ्रेंड्स कैफे की घटना।

रूड़की- गैंगस्टर टोनू को पुलिस ने किया गिरफ्तार , यूपी समेत कई प्रदेशों में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें, गैंगस्टर टोनू के साथी को भी किया गिरफ्तार , पुलिस काफी समय से कर रही थी तलाश , दो तमंचे, 315 बोर 3 जिंदा कारतूस बरामद किए, पुलिस ने दोनों बदमाशों को भेजा जेल , रुड़की के मंगलौर कोतवाली इलाके का मामला।

कोटद्वार – आकाशीय बिजली गिरने से 12 बकरियों की मौत , दो लोग जंगल में बकरियों को चराने गए हुए थे , जंगल से बकरियां वापस आते समय हुआ हादसा ,एसडीएम ने पशुपालन विभाग को दिये जांच के आदेश , पौड़ी के दुगड्डा ब्लॉक के पुरानकोट गांव की घटना।

दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे बैठक, 11 बजे उम्मीदवारों के साथ एक वर्चुअल बैठक करेंगे , सभी परत्याशियों से आगे की रणनीति पर चर्चा होगी, प्रत्याशियों को मतगणना में एहतियात बरतने के दिए निर्देश,इसके अलावा दोपहर 1 बजे बड़े नेताओं से वर्चुअल जुड़ेंगे, मल्लिकार्जुन खड़गे,सांसद राहुल गांधी वर्चुअल जुड़ेंगे, सिद्धारमैया,अशोक गहलोत,सचिन पायलट से चर्चा करेंगे, सभी नेताओं से 4 जून की तैयारी पर चर्चा की जाएगी।

दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट , सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं बाहर आया था-केजरीवाल, 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आया-केजरीवाल, माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार-केजरीवाल , आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा-सीएम केजरीवाल , दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा-सीएम केजरीवाल, पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा,वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस जाऊंगा, कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा-केजरीवाल , हनुमान मंदिर से पार्टी दफ्तर जाऊंगा-सीएम केजरीवाल, सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा-केजरीवाल,पार्टी कार्यालय से तिहाड़ के लिए जाऊंगा-केजरीवाल, आप सब लोग अपना ख़्याल रखना-सीएम केजरीवाल, जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी-सीएम केजरीवाल,‘आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल खुश रहेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!