31/05/2024

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर बड़ी खबरें

लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बड़ी संख्या में नए मतदाताओं ने किया मतदान-अखिलेश, लोकतंत्र के महापर्व मताधिकार का प्रयोग किया-अखिलेश, बड़ी संख्या में 18 साल की आयु के नव मतदाता बने है, समाजवादियों ने जो संघर्ष किया उसमें सफलता मिली, युवाओं ने सुरक्षा के साथ नई सोच के लिए मतदान किया, लाखों युवाओं ने पहली बार अपना मत डाला- अखिलेश, युवाओं की अपने भविष्य को लेकर चिंता वाजिब-अखिलेश।

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से की अपील, विकसित भारत की संकल्पना के लिए मतदान करें-सीएम,मुख्यमंत्री योगी ने जागरूक मतदाताओं से अपील की ,आपका वोट पीढ़ियों के भविष्य का बनेगा आधार-CM , इसलिए, पहले मतदान, फिर जलपान- सीएम योगी

रायबरेली- रायबरेली में नहीं थम रहा हीट स्ट्रोक का मामला, हीट स्ट्रोक के चलते ट्रेन में यात्री की हुई मौत, त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर में यात्री की मौत, जीआरपी ने व्यक्ति को पहुंचाया जिला अस्पताल, अस्पताल में यात्री को डॉक्टर ने किया मृत घोषित, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया, शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला।

बाराबंकी – 112 पीआरवी पर तैनात दारोगा लू लगने से मौत, दारोगा अनिल कुमार शुक्ला को लू लगने से मौत ,गन्ने के खेत में लगी आग को बुझाने गए थे ,करीब 1 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था दारोगा को , लौटते समय बेहोश होकर गिर पड़े थे दारोगा अनिल, दारोगा अनिल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,जिला चिकित्सकों में इलाज के दौरान हुई मृत्यु , रामनगर क्षेत्र के पंडित पुरवा मजरे कुम्हरावां का मामला।

अलीगढ़ – पीने की पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, महिलाओं ने सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन,गर्मी में क्षेत्र वासियों को नहीं मिल रहा पानी ,नगर निगम के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन, सड़क पर बैरियर ,लगाकर किया विरोध प्रदर्शन पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया ,जल्द पानी की पूर्ति पहुंचने का दिया आश्वासन।

बरेली-, बिहार से बरेली लाकर बेची गई गरीब की बेटी, बच्ची के साथ की गई हैवानियत की कोशिश ,बच्ची ने आप बीती बताते वीडियो किया वायरल ,चाइल्ड ट्रैफिकिंग से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप ,विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े गौ सेवकों ने बच्ची को बचाया ,बच्ची को छुड़वाने के दौरान जमकर हुई मारपीट,हमले में वीएचपी नेता प्रमोद गुप्ता हुए घायल ,आरोपियों की ओर से भी पुलिस ने क्रॉस FIR की दर्ज , नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला।

फतेहपुर – हीट स्ट्रोक के चलते महिला माया देवी की मौत, माया देवी की अचानक बिगड़ गई थी तबियत, इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत, असोथर थाना क्षेत्र के असोथर कस्बे की घटना।

अमेठी- दबंग युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, असलहा लहराकर लोगों को धमका रहा था युवक, पुलिस ने 9 एमएम पिस्टल के साथ किया अरेस्ट, पुलिस ने बादल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जामो क्षेत्र के संभई गांव से वायरल हुआ था वीडियो।

महोबा – हीट वेव के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन ने कराई मुनादी, गांव में कराई जा रही मुनादी,घरों में सुरक्षित रहने की अपील,ग्रामीणों को हीट बेब से बचाने की प्रशासन की बड़ी मुहिम ,जिले में ग्राम पंचायतों द्वारा कराई जा रही मुनादी ,सुबह 10 बजे से 4 बजे तक घरों में रहे- डीएम।

बहराइच-बहराइच में सरयू नदी में डूबकर 2 किशोर की मौत, नदी के तट से मिट्टी निकालने गए थे दोनों किशोर,पैर फिसलने से सरयू नदी में गिरा था किशोर ,किशोर को बचाने के लिए नदी में कूदा था दूसरा किशोर ,ग्रामीणों ने सरयू नदी से दोनों शवों को किया बरामद ,मोतीपुर के सर्रा मुंदरी निकट सरयू नदी का मामला।

संभल – महिला का 3-4 दिन पुराना शव मिलने का मामला,मृतक महिला चंदौसी कोतवाली के कस्बे की निवासी थी ,महिला की दस माह पूर्व हुई थी दूसरे जनपद में शादी ,महिला मायके चंदौसी से चार दिन पूर्व हुई थी लापता , परिजनों ने चंदौसी कोतवाली में दर्ज की गुमशुदगी,महिला की हत्या कर शव फेंकने की आशंका , थाना बनियाठेर क्षेत्र में मिला था महिला का शव।

मिर्जापुर-मिर्जापुर में हीट स्ट्रोक से मौतों का आंकड़ा बढ़ा ,अबतक कुल 14 चुनाव कर्मियों की हो चुकी मौत, मंडलीय चिकित्सालय पहुंचे कमिश्नर एमके स्वामी , अबतक 9 होमगार्ड, 3 सफाई कर्मियों की हुई मौत, 1 पीठासीन अधिकारी, 1 CMO कार्यालय के बाबू की मौत, 16 होमगार्ड का मंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज।

कुशीनगर- चुनाव ड्यूटी में आये होमगार्ड की हुई मौत,गर्मी से होमगार्ड के जवान की बिगड़ी हालत ,जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एटा जनपद का निवासी था होमगार्ड वीरपाल सिंह।

बदायूं – 11 वर्षीय बच्चे की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत ,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , हजरतपुर क्षेत्र के खरकन नगला गांव का मामला।

रामपुर- रामपुर में पति और पत्नी के बीच हुआ विवाद , विवाद से नाराज होकर पति ने पिया जहरीला पदार्थ, पति की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल में भर्ती, थाना सिविल लाइन के मिलक चिकना की घटना।

बस्ती- शराब की दुकान के पीछे युवक का मिला शव, युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, कप्तानगंज क्षेत्र के दुबौला चौराहे के पास की घटना।

दिल्ली- CM योगी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान, योगी सबसे योग्य मुख्यमंत्री है- जेपी नड्डा,उन्हें हटाने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता- नड्डा ,निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में CM योगी की तारीफ की ,केजरीवाल के बयान पर जेपी नड्डा ने दिया करारा जवाब,मुख्यमंत्री के रूप में सीएम योगी ने पेश की मिसाल-नड्डा ,उनकी योग्यता पर हर किसी को भरोसा- जेपी नड्डा ,पूरे देश में योगी आदित्यनाथ जैसा सीएम नहीं है-नड्डा , उनकी काबिलियत पर हर किसी को भरोसा है-नड्डा।

अहमदाबाद- अडानी पोर्ट्स ने 30 साल के समझौते पर हस्ताक्षर किया,दार एस सलाम बंदरगाह पर टर्मिनल संचालन के लिए MoU ,कंटेनर टर्मिनल 2 के संचालन,प्रबंधन को रियायत समझौता ,सड़क और रेलवे का एक अच्छी तरह से जुड़ा हुआ नेटवर्क है ,4 बर्थ वाले CT2 की वार्षिक कार्गो हैंडलिंग क्षमता 1 मिलियन TEU, इसने 2023 में 0.82 मिलियन TEU कंटेनर प्रबंधित किए, अडानी TICTS के माध्यम से CT2 का संचालन करेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!